बिना केटेगरी

श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 के रामलीला मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव 2023 के लिए भूमिपूजन हुआ संपन्न।

जेएल न्यूज / JL NEWS

नोएडा(उत्तर प्रदेश) / 25-09-2023

(रिपोर्ट – राजेश मंडल)

आज सेक्टर 62 के रामलीला मैदान में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित होनेवाली श्रीरामलीला महोत्सव 2023 का भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ।पूजन और हवन के बाद आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। भूमिपूजन के साथ ही मंच निर्माण और पुतला निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।

श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेक्टर 62 के रामलीला मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव और श्रीरामलीला मंचन का भव्य आयोजन किया जा रहा है।श्रीरामलीला महोत्सव और श्रीरामलीला मंचन का आयोजन 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा।15 अक्टूबर को गणेश पूजन के साथ श्रीरामलीला मंचन शुरू होगा।19 अक्टूबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमेगी।24 अक्टूबर को दशहरा उत्सव मनाया जायेगा एवं रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जायेगा।25 अक्टूबर को श्रीराम-भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक के साथ ही श्रीरामलीला महोत्सव का समापन हो जाएगा।

भूमिपूजन समारोह में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग,अध्यक्ष धर्मपाल गोयल,महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग,सहकोषाध्यक्ष अनिल गोयल, संरक्षक नवरत्न अग्रवाल,सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग, उपाध्यक्ष बजरंगलाल गुप्ता,पवन गोयल,एस एम गुप्ता,डा. एस पी जैन, आर के उप्रेती,आत्माराम अग्रवाल,रामनिवास बंसल, आर सी गुप्ता,सुरेश गुप्ता, सत्येन्द्र शर्मा,सतीश चन्द्र अग्रवाल,एस के गुप्ता,डा. ए के त्यागी,मोतीराम गुप्ता,शांतनु मित्तल,प्रवीण गोयल,राकेश कुमार,अर्जुन कुमार,राजकुमार बंसल,सुधीर पोड़वाल,ललित सिंघल, संजीव कुमार, राधाकृष्ण गर्ग,सुशील गोयल,बाबूराम शर्मा,किशनलाल झारवार,विनय हिन्दू, बिजेंद्र राय, टी एन झा,सहित श्रीरामलीला महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य और सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

सिद्धू की गाड़ी मे मौजूूद दोस्‍त ने बताया कैसे हुई घटना l

JL News

South Africa Bettr Get Ready For New Mobile Banking Service

Web1Tech

No More 6% Commissions – These Brokers Will Sell Your House For a Flat Fee

Web1Tech
Download Application