बिना केटेगरी

आम आदमी पार्टी ने दिया फर्जी बंगालियों डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही के लिए राज्यपाल ने नाम ज्ञापन.

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 13-10-2023

(रिपोर्ट-मुस्तकीम मुगल) 

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में फर्जी बंगाली डॉक्टरों के हॉस्पिटल और क्लिनिक संचालित हो रहे है। और उस पर बिना अनुमति दवाइयों का क्रय और विक्रय किया जा रहा है। आदिवासी बहुल इलाकों में गरीब लोगो को शोषण कर फर्जी डॉक्टर मोटी रकम कमा रहे है। और साथ ही आदिवासी और गरीब लोगो को अमानक रूप से दवाइया इंजेक्शन और बोतल चढ़ा कर उनके शरीर और उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। और अधिकतर अमानक सेंपल की दवाइया जो एमआर लोग मेडिकल पर प्रयोग हेतु दी जाती है। और साथ ही उनका विक्रय नही करना यह बंगाली लोग भारी मात्रा में उनका क्रय और विक्रय अशिक्षित और आदिवासी क्षेत्रों में कर रहे है। जिससे फर्जी बंगाली डॉक्टर को भारी आमदनी हो रही है। फर्जी डॉक्टर द्वारा कई लोगो की जान जा चुकी है। फिर भी सवास्थ्य विभाग आंख बंद कर बैठा है। कार्रवाई नही होने से बंगाली डॉक्टर के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जिसको लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप सिंह भूरिया और अन्य साथियों ने स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी आजाद नगर भाभरा को एसडीएम कार्यालय पर जाकर माननीय राज्यपाल के नाम सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के फर्जी बंगालियों के हॉस्पिटल और क्लिनिक बंद करे साथ ही स्थानीय स्तर पर भी बंगालियों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही कर फर्जी हॉस्पिटल और क्लिनिक बन कर कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन दिया।

ज्ञापन का वचन दिलीप सिंह भूरिया ने किया पार्टी के सदस्यतो और नेताओ में मगेसिंह राजू भाई अब्बासी भाई जालम मोती सुरेश भाई और अन्य कार्यकर्ताओं शामिल थे ।

Related posts

ਬੈਕਿੰਗ ਅਤੇ ਫਾਈਨੈਸ਼ੀਅਲ ਸੈਕਟਰ ਵਿੱਚ ਕੈਰੀਅਰ ਅਤੇ ਨੌਕਰੀਆਂ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦੇਣ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੈਮੀਨਾਰ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ-

JL News

ਤਲਵਾਰਾਂ ਮਾਰ ਕੇ ਨੌਜਵਾਨ ਦਾ ਕਤਲ।

JL News

Should You Buy Bundled Home and Car Insurance?

Web1Tech
Download Application