जेएल न्यूज / JL NEWS
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) / 01-08-2023
(रिपोर्ट – अम्बुज शर्मा)
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता प्रतापगढ़ विधानसभा विश्वनाथगंज 247 अपना दल यस के विधायक जीतलाल पटेल जी विशेष संचारित रोग नियंत्रण अभियान विधायक ने संचारित रोगों के बारे में कुछ खास बातें कहीं संचारित रोग ऐसे रोग होते हैं जो जीवाणु विषाणु आदि द्वारा फैलते हैं संचारित रोग एक मानव के शरीर से दूसरे शरीर में फैलते हैं संचारित रोग व संक्रमण रोग भी कहा जाता है उदाहरण के लिए मलेरिया हैजा टाइट फाइट आदि संचारित रोग है अपने आसपास सफाई रखने से हम संचारित रोग के संक्रमण से बच सकते हैं हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे आस पास पानी या कूड़ा करकट इकट्ठा ना हो क्योंकि इस कारणों द्वारा ही संचारित रोग अधिक फैलते हैं संचारित रोगों का परिवार में एक दूसरे को फैलने का डर रहता है इसीलिए संचारित रोग होने पर हमें तुरंत इलाज कराना चाहिए समाज में संचारित रोग के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना चाहिए इस प्रकार से हम संचारित रोगों को फैलने से रोक जा सकते हैं उनके साथ में मौजूद रहे विधायक प्रतिनिधि आशीष पटेल एवं रोबिन पटेल मेवा पटेल विकास पटेल उर्फ दीपू भाई रामशरण पटेल उर्फ बाबा जी राम सिंह एडवोकेट गोविंद कुमार आदि लोग रहे मौजूद!