बिना केटेगरी

बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटनाओं से उपायुक्त को किसानों ने कराया अवगत

जेएल न्यूज / JL NEWS 

करनाल(हरियाणा) / 22-08-2023

(रिपोर्ट – राजेंद्र करनाल )

भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सेवा सिंह आर्य ने जिला उपायुक्त को दिए एक ज्ञापन के दौरान बताया बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी होने की कई घटनाओं से गठित किसान काफी पीड़ित है उन्होंने कहा कि सरकार तथा बिजली विभाग को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए क्योंकि किसानों के खेतों से कई बार बिजली चोरी तथा बिजली की तारे बहुत चोरी हो जाती हैं से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्म से संबंध रखने वाले जिले के जिम्मेदार व्यक्ति आपके सामने यह जानकारी देने के लिए उपस्थित हुए हैं कि आजकल कुछ असामाजिक तत्व हमारे देश में धार्मिक उपद्र पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और समाज को तोड़ने का कार्य करते हैं तथा लोगों में हीन भावना फैलाकर राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं जिससे समाज में धार्मिक अशांति पैदा होती है कई बार यह भी देखने को मिलता है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान बाजी और तथाकथित धार्मिक यात्राएं तथा सामाजिक कुरीतियां फैलाने में कुछ लोग समाज को दूषित करते हैं जबकि ऐसा उनको नहीं करना चाहिए उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए साथ ही उन्होंने कहा यदि प्रशासन शुरुआती दौर में ऐसे असामाजिक तत्वों पर शुरुआती दौर में ही नकेल कस दे तो इस प्रकार के अपराधिक घटनाएं न घटे , प्रशासन समय रहते सामाजिक तत्वों पर लगाम कसने का कार्य करें ताकि समाज में सभी लोग सुख शांति और अमन चैन के साथ रह सके उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा किसानों के हित में हमेशा आवाज उठाता रहा है और किसान हित में वह हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है प्रदेश अध्यक्ष सेवा सिंह आर्य सहित सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह कुलदीप सिंह ब्लॉक प्रधान धरम सिंह भीम सिंह सुरेश कुमार सुरेंद्र बलबीर सिंह, कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त से भेंट वार्ता कर असामाजिक लोगों के प्रति उचित कार्रवाई करने की मांग रखी

Related posts

WTO Says Global Trade Rebounds Strongly, Sees 3.6% Growth

Web1Tech

No More 6% Commissions – These Brokers Will Sell Your House For a Flat Fee

Web1Tech

How Restaurants Are Adapting To The Food Delivery Boom

Web1Tech
Download Application