महिदपुर के हरबाखेडी में 105 करोड के डैम का काम हुआ शुरू
700 से 1000 करोड के काम को मिली हरी झंडी
जेएल न्यूज़/ JL NEWS
(रिपोर्ट-नीलेश गरासिया )
महिदपुर(मध्य प्रदेश) / 02-10-2022
महिदपुर में प्रदेश की भाजपा सरकार के किसानों के लिए 105 करोड की लागत से बनने वाले हरबाखेडी डेम स्वीकृत किया था। जिसकी टैंडर प्रक्रिया भी पुरी हो चुकी है। ऐसे में नवम्बर माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महिदपुर पहुंचकर हरबाखेडी डैम का भुमिपुजन करेंगे। फिलहाल डैम के ठेकेदार द्वारा नवरात्र पर्व के चलते पुजन करते हुए काम शुरू कर दिया गया है। विधायक बहादुरसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा महिदपुर के विकास के लिए करोडों रूपए की सौगात दी गई है। 200 करोड की लागत से श्यामाकोटा डैम बनने जा रहे है। वहीं 318 करोड की लागत से हर भर नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा और भी विकास कार्यो का शिलान्यास नवम्बर माह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया जाना है।