ताजा खबरे धर्म - कर्म बिना केटेगरी राजनीति राज्य

हरबाखेडी में 105 करोड के डैम का काम हुआ शुरू-

महिदपुर के हरबाखेडी में 105 करोड के डैम का काम हुआ शुरू

 

700 से 1000 करोड के काम को मिली हरी झंडी

जेएल न्यूज़/ JL NEWS 

(रिपोर्ट-नीलेश गरासिया )

महिदपुर(मध्य प्रदेश) / 02-10-2022

महिदपुर में प्रदेश की भाजपा सरकार के किसानों के लिए 105 करोड की लागत से बनने वाले हरबाखेडी डेम स्वीकृत किया था। जिसकी टैंडर प्रक्रिया भी पुरी हो चुकी है। ऐसे में नवम्बर माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महिदपुर पहुंचकर हरबाखेडी डैम का भुमिपुजन करेंगे। फिलहाल डैम के ठेकेदार द्वारा नवरात्र पर्व के चलते पुजन करते हुए काम शुरू कर दिया गया है। विधायक बहादुरसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा महिदपुर के विकास के लिए करोडों रूपए की सौगात दी गई है। 200 करोड की लागत से श्यामाकोटा डैम बनने जा रहे है। वहीं 318 करोड की लागत से हर भर नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा और भी विकास कार्यो का शिलान्यास नवम्बर माह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया जाना है।

Related posts

एक्साइज ड्यूटी में हुई कटौती, पेट्रोल 5 रुपए,डीजल 10 रुपए सस्ता होगा, दिवाली पर मिला देशवासियों को बंपर गिफ्ट

Web1Tech

सांसद गुमान सिंह डामोर एवं गणमान्य जनों ने अलीराजपुर से प्रताप नगर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Mukesh Singh

अग्निपथ योजना पर संभावित प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में पुलिस तैनात ।

JL News
Download Application