जेएल न्यूज / JL News
धार (मध्य प्रदेश ) / 11-05-2023
(रिपोर्ट- चेन सिंह ठाकुर)
सीएसपी धार साइबर सेल योग एवं थाना नौगांवा पुलिस टीम द्वारा इंदौर अहमदाबाद फोरलेन मोदी पेट्रोल पंप के सामने से 01 दूध वाहन आईसर में अवैध शराब ले जाते 02 आरोपियों गिरफ्त किया वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष धार श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देश में धार जिले के समस्त सीएसपी एसडीओपी थाना प्रभारियों के साथ-साथ साइबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को जिले में अवैध मादक पदार्थ शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर उनके विरोध प्रभावी कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली कि हरियाणा से एक अमूल दूध लिखा ऐसा टैंकर जिस पर क्रमांक जी . जे05ए.टी.2964 की नंबर प्लेट लगी है अवैध शराब अंग्रेजी शराब लेकर अहमदाबाद की ओर जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी ने साइबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को सूचना देकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया जिसके साइबर सेल टीम ने इंदौर अहमदाबाद फोरलेन मोदी पंप के पास नाकाबंदी की एवं थाना प्रभारी नौगांवा निरीक्षक भागचंद तवर वह उनकी टीम को मोबाइल से सूचित करके वही मौके पर बुलाया कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताया आईसर कंटेनर इंदौर तरफ से आने वाले पर चेकिंग हेतु रोका गया आईसर कंटेनर को टीम द्वारा चेक करने पर कंटेनर दूध के खाली चैरिटी के जिन्हें हटाया जा कटाया जाकर देखा तो अवैध शराब रिहान के लिए अलग से लोहे का जंगला बना हुआ था जिसमें दूध के खाली कैरेट के बीच आसानी से अवैध शराब की पेटियां छुपाया जा सके इसी प्रकार कंटेनर में बनाए गए विशेष हिस्से में अवैध शराब की कुल 290 पेटी अलग अलग ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब की छुपाकर हरियाणा के हंसी स्थान से गुजरात तस्करी करके ले जाए जा रही थी जिससे धार पुलिस ने
सतर्कता से पकड़ने में सफलता प्राप्त की पकड़े गए वाहन कंटेनर आईसर के केबिन में ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना
1 हनुमान राम पिता सुखराम जाति गायना उम्र 31 साल निवासी ग्राम राणासर कला जिला बाड़मेर राजस्थान आईसर ड्राइवर
2 अजीत पिता जयपाल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 42 साल निवासी ग्राम पाली थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा साथी बताया
आरोपियों को पकड़ने में शराब के संग्रहण एवं परिहार का परमिट के बारे में पूछताछ करते नहीं होना बताया साइबर सेल टीम द्वारा नौगांव पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ने में नगर पुलिस अध्यक्ष देवेंद्र सीए धारवे साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा धीरज राठौर भेरु से देवड़ा आदि पुलिस स्टाफ के जवान साथ में थे