एक्साइज ड्यूटी में हुई कटौती, पेट्रोल 5 रुपए,डीजल 10 रुपए सस्ता होगा, दिवाली पर मिला देशवासियों को बंपर गिफ्ट
दैनिक सामना
सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की. नई कीमतें कल से लागू होंगी.दिवाली के पूर्व संध्या ने केंद्र सरकार ने पूरे देश को दिवाली का तोहफा दिया है. मंहगे तेल की कीमते से जूझ रहे लोगों को कल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ राहत मिलेगी. सरकार ने पेट्रोल पर डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया है.
सरकार ने बताया कि दिवाली की शाम सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया. सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये एक्साइज ड्यूटी और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया है.
सरकारी सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल के एक्साइज ड्यूटी में हुई दोगुनी कटौती से आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यों से भी कन्ज्यूमर्स को तेल की कीमतों में राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का भी आग्रह किया है.