16 जून को 206 का हुआ था तबादला
जेएल न्यूज़ / JL NEWS
चंडीगढ़/ 29-06-2022
पंजाब के रेवेन्यू विभाग में तबादले के बाद भी अफसर कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं। तहसीलदार/सब रजिस्ट्रार और नायब तहसीलदार ट्रांसफर होने के बाद भी चार्ज नहीं छोड़ रहे। इसका पता चलते ही सरकार हरकत में आ गई। सरकार ने सभी DC को फरमान जारी कर दिया है। जिसमें ट्रांसफर हुए अफसरों को तुरंत चार्ज छोड़ नई जगह जॉइनिंग को कहा गया है। सरकार ने हाल ही में 206 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले किए थे।रेवेन्यू विभाग के मुताबिक 16 जून को तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए थे। इसके बावजूद कई अफसरों ने न तो नई जगह जॉइन किया और न ही पुरानी जगह का चार्ज छोड़ा। सरकार ने डिप्टी कमिश्नरों को कहा है कि वह इनसे चार्ज छुड़वाएं और नई जगह जॉइन करने को कहें।
वक्त पर आए ऑफिस, बाहर जाएं तो मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज करें l
सरकार ने कहा है कि सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार के अलावा हर कर्मचारी समय पर ऑफिस आए। अगर किसी काम से बाहर जाना हो तो उसे मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज करें, ताकि उसके बारे में जांच की जा सके। इसके अलावा उन्हें बिना परमिशन लिए स्टेशन यानी तैनाती का जिला न छोड़ने को कहा गया है।