Hindi Last 24 Hour Punjab कारोबार चुनाव राजनीति राज्य

पंजाब बजट में वित्त मंत्री की अहम घोषणाएं, पढ़े अपडेट।

जेएल न्यूज / JL NEWS 

चंडीगढ़/ 27–06–2022

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। बजट में चुनाव में किए गए वादों की पूरी छाप है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए एक जुलाई से प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान कर दिया है।

बजट में सरकार के खर्च का अनुमान 1,55,859.78 करोड़ रुपये है, जबकि प्राप्ति 1,51,129.29 करोड़ है। आय व खर्च में अंतर 4730.91 करोड़ रुपये है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि इस वर्ष बगैर कोई टेक्स लगाए सरकार 95378 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ाएगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है।

– 300 यूनिट फ्री बिजली 1 जुलाई से लागू करने को लेकर बजट में प्रबंधन कर लिया गया है।

– पहले 3 महीने में 26454 भर्तियां को करने की प्रक्रिया शुरू की। इसके अलावा 36,000 ठेके पर रखे गए मुलाजिमों को भी पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

– एक विधायक एक पेंशन देने का ऐलान। इससे 19.53 करोड़ रुपये का बचत होगा।

– बजट पेपरलेस किया गया है। पेपर लेस बजट से 19 लाख रुपये, व 800 पेड़ों की बचत होगी

– शिक्षा के लिए 16.27 फीसदी बजट किया गया। तकनीकी शिक्षा के बजट को 47.84 से बढ़ाकर 56.60 फीसदी किया गया है। 500 सरकारी स्कूलों में आधुनिक डिजिटल क्लास रूम बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान। पंजाब में 19,176 स्कूल हैं। इसमें से 3597 स्कूलों में सोलर पैनल हैं। स्कूलों में बिजली का खर्च कम करने लिए सभी स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए 100 रुपये रखे गए।

– कर चोरी रोकने के लिए टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट बनाने का ऐलान।

– फरिश्ते योजना लागू होगी। सड़क दुर्घटनाओं में लोगो को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए आगे आने वालों के लिए लागू होगी। पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को वर्दी देने के लिए 23 करोड़ का प्रावधान।

– प्रिंसिपलों व अध्यापकों पर प्रशासनिक कामकाज के दबाव को कम करने के लिए स्कूलों में मैनेजर बनाए जाएंगे। मिड डे मील के तहत 1700000 विद्यार्थियों को भोजन देने के लिए 473 करोड़ का बजट रखा गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 35% ज्यादा है।

– पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 108 करोड़ रुपये का प्रावधान। 30 करोड़ से जिलों में साइबर क्राइम कंट्रोल रूम बनेंगे।

– स्वास्थ्य का बजट 4731 करोड़ रखा गया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 23.80% ज्यादा है।

– पंजाब और महिला मित्र केंद्रो में सीसीटीवी लगेंगे। इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

– राज्य में 117 मोहल्ला क्लीनिकों के लिए 77 करोड़ का बजट रखा गया है। 15 अगस्त को 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू हो जाएंगे

– 61 बस स्टैंड का नवीनीकरण होगा। 45 नए बस स्टैंड बनाए जाएंगे।

– कृषि के लिए 11580 करोड का बजट का प्रावधान।

– सीधी बिजाई के लिए 1535 कारण किसानों को सहायता देने के लिए 450 करोड रुपये का बजट।

– पराली जलाने से रोकने के लिए विभिन्न संसाधनों का पता लगाने के लिए 200 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

– किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 6947 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

– पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के तहत आने वाले 2.5 लाख विद्यार्थियों के लिए 640 रुपये का प्रावधान किया गया है।

– वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है।

इसके इलावा कुछ और बाते भी उनके द्वारा कही गई,

जैसे –

– हर जिले में सीएम भगवंत मान का आफिस होगा।

– उद्योगों के विकास के लिए आएगी नई पालिसी, औद्योगिक बिजली छूट रहेगी जारी।

– किसानों को मुफ्त बिजली सब्सिडी रहेगी जारी 6947 करोड़ रुपये का बजट रखा।

– खेतीबाड़ी सेक्टर के लिए 11560 करोड़ रूपये खर्च होंगे l

– सेहत सेक्टर के लिए 4731 करोड़ पिछले साल के मुकाबलें 24 फीसद ज्यादा।

– पंजाब पुलिस के लिए इंटरनेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था।

– पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 108 करोड़, 30 करोड़ से साइबर क्राइम कंट्रोल रूम।

– पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए मोहाली में ओल्ड एज होम बनेगा।

– मोहाली के नजदीक फिनटैक सिटी की स्थापना होगी। 490 जमीन होगी एक्वायर।

– मोहाली के गांव करोड़ा में बनेगी जेल। 10 करोड़ होगा खर्च।

– उभरते खिलाड़ियों के लिए 25 करोड़ रुपये।

– पांच साल में 16 नए मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव। मेडिकल शिक्षा के लिए 1033 करोड़ पिछले साल से 57 फीसद ज्यादा।

– एनसीसी ट्रेनिंग सेंटरों के लिए पांच करोड़।

– उच्च शिक्षा के 95 करोड़ कालेजों के बुनियादी ढांचे और नए कालेज बनेंगे।

– विकास केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए 641 करोड़।

– पंजाब के 9 सरकारी कालेजों में लाइब्रेरी के लिए 30 करोड़।

Related posts

ਅਸ਼ਲੀਲ ਵੀਡੀਓ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ‘ਤੇ ਵਾਇਰਲ ਹੋਣ ‘ਤੇ ਮੁਹਾਲੀ ਦੀ ਨਿੱਜੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ‘ਚ ਵਿਦਿਆਰਥਣਾਂ ਵਲੋਂ ਜ਼ਬਰਦਸਤ ਹੰਗਾਮਾ-

JL News

मिशन शक्ति अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान

JL News

विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्देनजर किया पैदल मार्च

JL News
Download Application