दाखिल खारिज को लेकर की गई समीक्षा बैठक
* राजस्व विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा*
दरभंगा, 04 दिसंबर 2020 :- जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दाखिल खारिज के लंबित मामले एवं राजस्व कार्योंकी प्रगति को लेकर मैराथन बैठक की गई।
बैठक में दाखिल खारिज के लंबित मामलों का विशेष समीक्षा की गई और जिन अंचलों के जिन हलकों में 63 दिन से ज्यादा के मामले लंबित पाए गए उनकी विशेष समीक्षा की गई और चेतावनी दी गई कि अगले एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों को शुन्य किया जाए और 21 दिन से अधिक के जितने भी लंबित मामले हैं उन्हें 15 दिनों के अंदर समाप्त किया जाए और अगले सप्ताह तक 50% मामलों का निष्पादन किया जाए।
उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग के पोर्टल पर 21 दिन से अधिक एवं 63 दिन से अधिक के लंबित दाखिल खारिज के मामले प्रदर्शित होते रहते हैं।
जिन अंचलों में दाखिल खारिज की स्थिति खराब रही उनमें एक नंबर पर बहादुरपुर अंचल रहा। बहादुरपुर अंचल के बाजीतपुर हल्का के स्थान्तरित कर्मचारी अनिल प्रसाद को कल ही कार्य विमुक्त करते हुए केवटी में प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि उनका स्थानांतरण पूर्व में ही किया गया था बाजीतपुर में 63 दिन से अधिक वाले 105 मामले लंबित पाए गए।
भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर को बाजीतपुर हल्का जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कर्मचारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए जिनकी वजह से सरकार की छवि खराब होती है। इसके साथ ही खराजपुर, तारालाही, दिलावरपुर, उझौल, बड़वारा हल्का की स्थिति भी अच्छी नहीं पाई गई तथा संबंधित कर्मचारी को 1 सप्ताह के अंदर 63 दिन से अधिक के लंबित मामले को समाप्त करने का निर्देश दिया गया।
दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में खराब प्रदर्शन वाले अंचलों में दूसरे नंबर पर सिंहवाड़ा रहा जहां के कटका, निस्ता, सनहपुर हल्का की स्थिति खराब पाई गई और संबंधित कर्मचारी को 1 सप्ताह के अंदर सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में यदि रहना है तो आपको काम करना होगा और यदि बिचौलियों के द्वारा काम कराए जाने की शिकायत पाई जाती है, तो कार्रवाई होगी। उन्होंने डीसीएलआर, सदर को सबसे खराब प्रदर्शन वाले हल्का की जांच करने का निर्देश दिया।
दरभंगा सदर के खराब प्रदर्शन वाले हल्का नंबर- 9, हल्का नंबर -7 व हल्का नंबर -6 की समीक्षा की गई और इन हलकों में भी 63 दिन से अधिक के दाखिल खारिज के अत्यधिक मामले लंबित पाए गए। संबंधित कर्मचारियों को 1 सप्ताह के अंदर इन मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
कुशेश्वरस्थान अंचल के हिरनी व औराही हल्का जाले अंचल के जाले पूर्वी, रतनपुर, सहासपुर, कछुआ, बिरौल अंचल के पोखराम दक्षिणी व कछुआ में दाखिल खारिज की स्थिति खराब पाई गई। जिनकी समीक्षा की गई
जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 1 सप्ताह में 63 दिन से अधिक के सभी लंबित मामले यदि 0 नहीं पाए जाते हैं तथा 21 दिन से अधिक वाले मामले 50% निष्पादित नहीं पाए जाते हैं तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध जांच कराई जाएगी, लोगों के बयान लिए जाएंगे और प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
उन्होंने नियमित समीक्षा न करने के लिए संबंधित अंचलाधिकारी और डीसीएलआर के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
परिमार्जन पोर्टल की समीक्षा के दौरान तारडीह अंचल में शत-प्रतिशत निष्पादन पाया गया वहीं केवटी में 98% शिकायतों का निष्पादन पाया गया। वहीं जाले अंचल का प्रदर्शन सर्वाधिक खराब रहा तथा बहादुरपुर में 6% शिकायतों का ही निपटारा पाया गया।
जिलाधिकारी ने अतिशीघ्र परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि भू अभिलेख के ऑनलाइन प्रविष्टि में नाम, खाता व खेसरा की प्रविष्टि यदि गलत पाई जाती है, तो परिमार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की जाती है।
जिलाधिकारी ने दरभंगा के सभी डीसीएलआर को सप्ताह में 4 से 5 दिन क्षेत्र भ्रमण कर वैसे हलका जिनका प्रदर्शन काफी खराब है, की जांच करने एवं समीक्षा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि नियमित रूप से हल्का में बैठे और काम करें, लोगों को ससमय सेवा प्रदान करें और राजस्व विभाग के प्रति लोगों की अवधारणा को बदलें। लोगों की अवधारणा बन गई है कि दाखिल खारिज के मामले हो या अन्य कोई भी कार्य अंचलों में जल्दी काम नहीं होता है।
उन्होंने सरकारी जमीन के अतिक्रमण के मामले में सदर एवं बहादुरपुर अंचल को विशेष हिदायत दी और कहा कि सरकारी जमीन व सरकारी पोखर पर यदि अतिक्रमण पाया जाता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दरभंगा में दरभंगा- समस्तीपुर उच्च पथ का निर्माण कार्य हो रहा है, एयरपोर्ट बन गया है इसलिए भूमाफिया सक्रिय हो सकते हैं। संबंधित अंचलाधिकारी व कर्मचारी इस पर ध्यान देंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री विभूति रंजन चौधरी, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीसीएलआर सदर मो0 सादुल हसन, अंचलाधिकारी केवटी उपस्थित थे।