अन्य मनोरंजन राजनीति

जिलाधिकारी के निर्देश आलोक में अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर 18 स्थानों पर छापेमारी, 90 ली, चुलाई शराब,1680 किलो जावा महुआ

सीतामढ़ी – जिलाधिकारी के निर्देश आलोक में अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर 18 स्थानों पर छापेमारी, 90 ली, चुलाई शराब,1680 किलो जावा महुआ I
साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी हुई। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले में अवैध शराब की धर-पकड़ को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है |
प्रदीप कुमार अधीक्षक मद्य निषेध , सतेंद्र कुमार पुलिस निरीक्षक , दिनेश प्रसाद साकेत अवर निरीक्षक मद्य निषेध ,जीवछ कुमार अवर निरीक्षक मद्य निषेध ,धर्मेंद्र कुमार अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं मद्य निषेध सिपाही सहित कई उत्पाद पुलिस कर्मी भी शामिल थे।
छापामारी कैथरिया थाना-डुमरा ,धांगर थाना-रुन्नीसैदपुर, मुसहरी टोला थाना-रुन्नीसैदपुर,कोठी बाजार थाना-बेलसंड , परसौनी चौक थाना -परसौनी आदि स्थानों पर किया गया।

Related posts

रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई,अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पुलिस ने पकड़ी

JL News

दरभंगा – राजस्व विभाग – दाखिल खारिज को लेकर की गई समीक्षा बैठक

Web1Tech

आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांवो का किया दौरा

JL News
Download Application