अन्य खेल

किसानों का आंदोलन जारी – भारत बंद का ऐलान 8 दिसंबर को

किसानों का आंदोलन जारी – भारत बंद का ऐलान 8 दिसंबर को,   शनिवार को फिर किसानों और सरकार के बीच मीटिंग होनी है | टिकरी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा | किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल सरकार के साथ होनी वाली बैठक में हम जाएंगे | किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक के तमाम रूट डायवर्ट किए हैं | इसमें टिकरी बॉर्डर , झरोदा बॉर्डर को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है | NH 4 को बंद किया गया है | मुंडका, मुकरबा और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है | पुलिस का कहना है कि आउटर रिंग रोड करनाल रोड और एनएच 44 पर जाने से बचें | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है | कृषि कानून के विरोध में लेखक जसविंदर सिंह ने अपना भारतीय साहित्य अकादमी अवॉर्ड वापस कर दिया है | शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी ने किसान नेताओं से बात की और उनका समर्थन जताया |

Related posts

दरभंगा – कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बाधित

Web1Tech

घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी अपचारी हिरासत में।

JL News

The Different Types of Saving and Investment Bond Explained

Web1Tech
Download Application