स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ पटेल जी ने बहुत अहम भूमिका निभाई- अमर सिंह चौधरी विधायक शोहरतगढ़
फजले रसूल/दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर
आज दिनाँक 31.10.2021 को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्म जयंती पर शोहरतगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक अमर सिंह चौधरी ने पटेल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ पटेल जी ने बहुत अहम भूमिका निभाई ,भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था, इसलिए उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा गया। इस अवसर पर शिवचंद्र भारती, रामदास मौर्य, जितेंद्र कुमार मौर्य, लालजी चौधरी, दिनेश चौधरी,छोटू चौरसिया प्रधान, शिवशंकर चौधरी प्रधान, नीरज चौरसिया, सुभाष मौर्य,बबलू यादव,विजय बहादुर गौतम, अजय यादव,नुरूलहुदा कल्लू, विजय सिंह चौधरी, राजेश सैनी,डॉ0मुख्तार चौधरी, विनोद चौधरी, झबलु बाबा,विशाल यादव,सुनील गौतम,राममूर्ति, हीरालाल यादव,बाबा बालकदास,मंगेश यादव, राजू जायसवाल, अनिल जायसवाल, टोपी बाबा,विवेक श्रीवास्तव, विनोद राजभर, सुबाष राजभर,विष्णु गुप्ता, श्यामसुंदर यादव,मनीराम काका, दिलीप,विनय,राजेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे