आगामी विधान सभा चुनाव व कोविड नियमों के पालन हेतु थाना शोहरतगढ़ में शान्ति कमेटी की बैठक
फजले रसूल/दैनिक सामना/ सिद्धार्थनगर
रविवार को थाना परिसर में उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चन्द्र की अगुवाई में लागू आचार संहिता, आगामी विधान सभा चुनाव व कोविड नियमों को पालन हेतु शान्ति कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें उपस्थित जनों एवं विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। चूँकि उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित इंस्पेक्टर वेद प्रकाश श्रीवास्तव की पहली बैठक थी, इसलिये सभी का एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर मीटिंग की शुरुआत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी राजनीतिक बैनर पोस्टर हट जाएगी एवं वाल राइटिंग को भी ढका जाएगा। प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी है, सभी को सरकार की गाइड लाइन का पालन करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने वोटर लिस्ट, मतदान स्थल, प्रस्तावित जनसभा, कोविड प्रोटोकॉल सहित अन्य विन्दुओं पर भी विस्तार से अपनी बात कही।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र ने कहा कि क्षेत्र में लाइन एंड आर्डर मेंटेन करना हमारी प्राथमिकता होगी। जमीनी विवाद को चुनाव से जोड़ने वाले को भी चिन्हित किया जाएगा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हम आपके साथ है, अगर कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था को लेकर खलल डालने का प्रयास करता है तो वह हमसे किसी प्रकार की अपेक्षा न करें।
इसके साथ ही नवागत इंस्पेक्टर वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कोविड नियमों के अनुपालन सहित आचार संहिता के नियमों को प्रभावी रूप पालन कराने की बात कहते हुए बताया कि शोहरतगढ़ पुलिस शांति व्यवस्था व सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयार है। खलल डालने वाले को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाएगा।
इसके साथ ही सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, अल्ताफ नेता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, सभासद मनोज गुप्ता, गोपाल प्रसाद फौजी, व्यवसायी नीलू रुंगटा ने बैठक में अपनी बात कही।
इस दौरान प्रमुख रूप से श्यामसुंदर चौधरी, अल्ताफ हुसैन , पूर्व नौसेना अधिकारी गोपाल प्रसाद ,राम मिलन चौधरी, मेजर सिंह चौहान, प्रशांत मिश्रा, जय प्रकाश पाण्डेय, प्रधान सुभाष यादव, शिवा तिवारी, अंकित सिंह, कौशल उमर, महेश कसौधन, परवेज अख्तर, बदरे आलम, यार मोहम्मद , किसमत अली , नसीम खान , अब्दुर्रशीद , अताउल्लाह मदनी, पीडब्लूडी राणा सिंह, परवेज अख्तर, साकिब खान, जय शंकर प्रसाद मिश्रा, प्रधान श्रवण जायसवाल, परसोहिया प्रधान जावेद आलम , मकरौद प्रधान पप्पू गुप्ता , बगुलहवा से सद्दाम खान ,प्रधान पटेश्वरी प्रसाद, सेराज अहमद, विक्रम यादव, सर्वजीत यादव, पीताम्बर यादव, अजय कुमार मिश्रा, अजय कुमार चौधरी, अजय चौहान, विष्णु चौहान, मिथुन चौहान, नितेश सिंह, नीरज सिंह, गंगाधर मिश्रा, राम प्रसाद, ज्ञान प्रसाद, सोनू निगम सहित उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव, उपनिरीक्षक हरिओम कुशवाहा, का अशोक पासवान आदि मौजूद रहे।