ताजा खबरे

73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन सिद्धार्थनगर परेड ग्राउण्ड में भव्य रैतिक परेड,मुख्य अतिथि श्री दीपक मीणा

73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन सिद्धार्थनगर परेड ग्राउण्ड में भव्य रैतिक परेड का किया गया आयोजन ।

मुख्य अतिथि श्री दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा रैतिक परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया ।

फजले रसूल/दैनिक सामना /सिद्धार्थनगर

आज दिनांक-26-01-2022 को देश में मनाये जा रहे 73 वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर के परेड ग्राउण्ड पर भव्य रैतिक परेड व रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमन्त्रित रहे । उक्त अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक (सफेद कबूतर) छोड़े गये । इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण किया गया । परेड द्वारा फर्स्ट इन कमाण्डर श्री अखिलेश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक(यूटी) की कमाण्ड पर हर्ष फायर की कार्यवाही की गयी, इसके बाद फर्स्ट इन कमाण्डर श्री अखिलेश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक(यूटी) ने परेड को मार्चअप कराया ।
परेड मार्चअप के क्रम में कुल 17 टोलियाँ विभिन्न निर्धारित वेषभूषा में मंच से गुजरी तथा प्रत्येक टोली कमाण्डर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी । जिसमें प्रथम व द्वितीय टोली सशस्त्र पुलिस की रही जिसके कमाण्डर क्रमशः उ0नि0 श्री राघवेन्द्र यादव व श्री पप्पू कुमार रहे । इसके बाद तीसरी टोली जनपदीय नागरिक पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री विरेन्द्र पासवान थे । चौथी टोली सी0इ0आर0 की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 श्री अजय कुमार गुप्ता थे । पांचवी टोली व छठवीं टोली पुलिस लाइन की रही जिसे प्लाटून कमाण्डर श्री अजय सिंह व श्री महेश शर्मा ने कमाण्ड किया । छठवीं टोली जनपदीय महिला पुलिस बल की रही जिसे म0उ0नि0 शाइस्ता खान ने कमाण्ड किया । आठवीं टोली एस0एस0बी0 की रही जिसका कमाण्ड उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी द्वारा किया गया ।
इसके पश्चात् की टोलियों में वाहन दस्ता शामिल रहे, जिसमें प्रथम टोली के रूप में मोटर साईकिल दस्ता शामिल रहा, जिसे कमाण्डर उ0नि0 श्री राकेश कुमार ने कमाण्ड किया । द्वितीय टोली वायरलेस/रेडियो वाहन की रही, जिसके कमाण्डर रेडियो उ0नि0 श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कमाण्ड किया । तृतीय टोली एफ0एस0एल0 की रही जिसके कमाण्डर आरक्षी अनिल यादव रहे । चौथी टोली यूपी 112 की रही, जिसके कमाण्डर नि0 मो0 यासीन खान रहे, पंचम टोली एण्टी रोमियो/महिला सशक्तिकरण की रही जिसे म0उ0नि0 श्रीमती पूनम मौर्या ने कमाण्ड किया, छठवीं टोली स्वाट टीम की रही जिसे उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी द्वारा कमाण्ड किया गयी, सातवीं टोली फायर सर्विस की रही जिसे अग्निशमन अधिकारी द्वितीय श्री नसीरुद्दीन खान ने कमाण्ड किया आठवीं टोली दंगा नियन्त्रण वाहन(QRT) की रही व नौवीं व अन्तिम टोली यातायात पुलिस की रही जिसको श्री देवानन्द यातायात पुलिस द्वारा कमाण्ड किया गया । मंच से गुजरते हुये टोली कमाण्डरों के कमाण्ड पर परेड में विभिन्न रंगों की निर्धारित वेशभूषा में सजे पुलिसकर्मियों की तीव्र कार्यवाहियों पर लोगों ने जमकर तालियाँ बजायीं तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय् द्वारा संबोधन भाषण दिया गया, संबोधन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी टोली कमाण्डर से परिचय प्राप्त कर प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
उक्त भव्य परेड के प्रथम कमाण्डर के श्री अखिलेश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक(यूटी), द्वितीय कमाण्डर प्रतिसार नि0 श्री ब्रह्मादेव उपाध्याय व तृतीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 श्री श्रीनिवास तिवारी रहे ।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मु0आ0स0पु0 मुन्ने खां उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व उ0नि0 श्री रविकान्त मणि को पुलिस सेवा में सराहनीय सेवा के लिये प्रशंसा चिन्ह (हीरक) से सम्मानित किया गया ।
यूपी डायल-112 मुख्यालय द्वारा आमजन को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए PRV 1509 के मृत्युजंय व ओंकारनाथ पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र, अधिक इवेंट निष्पादित करने हेतु PRV 3568 के 06 कर्मियों कमाण्डर मुकेश, हरिकेश यादव, सूर्यप्रकाश सिंह व HG पायलट हरी प्रसाद गौड़,अनिल उपाध्याय तथा कुंजेश गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । साइबर अपराधों के सफल अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान हेतु उ0नि0 दुर्गा प्रसाद व आरक्षी अतुल चौबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसके पश्चात प्रथम, द्वितीय व तृतीय परेड कमाण्डर तथा 08 अन्य टोलियों के कमाण्डर उ0नि0 श्री जयप्रकाश दूबे थानाध्यक्ष मोहाना, उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी एस0ओ0जी0 प्रभारी, श्री अमित कुमार सर्विलांस प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । परेड ग्राउण्ड की साज-सज्जा एवं सुव्यवस्थितिकरण हेतु आरक्षी आशुतोष सिंह पी0टी0आई0 सुनील प्रसाद व रामकरन यादव तथा एंकरिग हेतु ए0एस0आई0 नितिन सिंह एस0एस0बी0 43वीं वाहिनी सिद्धार्थनगर को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । इसी क्रम में डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा मुख्य अतिथि महोदय श्री दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को तथा श्री सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर महोदय को मोमेन्टो प्रदान किया गया ।

जिसके पश्चात भिन्न-भिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के छात्र/छात्राओ द्वारा सम्मोहक नयनाभिराम प्रदर्शन करते हुए देशभक्ती पूर्ण गायन/मिश्रित नृत्य व लोक नृत्य, नाटक एवं नुक्कड ताइक्वाडों आदि प्रस्तुत किया गया ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मा0 जनपद न्यायधीश, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री सुरेश चन्द्र रावत, क्षेत्राधिकारी बांसी/पुलिस लाइन श्री देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रदीप कुमार यादव तथा अन्य अधिकारीगण /कर्मचारीगण व जन प्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु, सम्मानित नागरिकगण अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाये ।

Related posts

लिखी जा रही थी सट्टा पर्ची,चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

JL News

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया पुलिस कर्मियो को।।

JL News

बारिश का अलर्ट – शहरवासी बारिश से ज्यादा खराब बिल्डिंग्स को लेकर परेशान, डर का माहोल

JL News
Download Application