डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने लगाया मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप,कहा लोगों का भला करते रहेंगे
फजले रसूल /दैनिक सामना /सिद्धार्थनगर
डॉ अंसारी हॉस्पिटल का 22 वां फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन
अंसारी हॉस्पिटल के तरफ से लगातार चल रहे फ्री मेडिकल कैम्प से आम जनता को राहत पहुँचाने का काम कर रहे हैं । इन दिनों दो तरह का मौसम चल रहा है जिससे कई प्रकार की बीमारियाओं से लोग पीड़ित हैं।
बुधवार को डाक्टर सरफराज अंसारी ने मेडिकल टीम के साथ गौरा चौराहे पर निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर 600 सौ से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों की जांच कर मुफ्त दवाएं दी गई।
खुजलाहट , दाद , डायरिया , बुखार सर्दी , जुखाम व अन्य बीमारियों से पीडित लोगों का इलाज किया गया । बुधवार को दोपहर बारह बजे से 4 बजे तक मरीजों को देखा गया । चौराहे पर कैम्प लगाकर पीडितो का मुफ्त इलाज किया । गौरा चौराहे पर इस फ्री मेडिकल कैम्प से सिशनिया , परसा ,कुल्हुवा , परैया , मस्जिदिया , मंझरिया शिवपुर आदि के गांव के लोगों को फायदा पहुँचा इस मेडिकल कैम्प के द्वारा आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही लोगों ने डॉ अंसारी हॉस्पिटल द्वारा मानव सेवा के इस प्रयास की चौतरफा सराहना हो रही है। इस दौरान डॉ सर्जन मो सरफ़राज़ अंसारी , डॉ मक्की हसन , डॉ अफ़ज़ल , डॉ मो शादाब अंसारी , डॉ सूरज , डॉ रोशन खान , इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी , प्रधानसंघ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम , अज़ीज़ अहमद , नन्हे भाई , मोबीन खान ,
हाजी अब्दुस समद , मकबूल अहमद , संदीप गौतम , अब्दुल अजीज , पंकज चौबे , जवाहर लाल , अब्दुल अहद , प्रधान राम नारायण, ज़ाकिर हुसैन , परवेज अहमद , अलताफ हुसैन ,
असलम , अर्जुन , सूरज , इज़हार आदि उपस्थित रहे।