ताजा खबरे

समाजवादी छात्र सभा के विरोध को रोकने के लिए गोपाल प्रसाद व विष्णु उमर को पुलिस ने उठाया

समाजवादी छात्र सभा के विरोध को रोकने के लिए गोपाल प्रसाद व विष्णु उमर को पुलिस ने उठाया
* कानून व्यवस्था और समाज में नफरत की भावना बढ़ने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का विरोध
फजले रसूल/
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर

दो दिन पूर्व हुई एक मीटिंग में- समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर ने छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक बैठक की और 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध व बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया । वहीं सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने पुलिस अभिरक्षा में मारे गए बाल्मीकि समाज के व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए मोदी के कार्यक्रम को लेकर विरोध करना था
। समय रहते लोकल इंटेलीजेन्स यूनिट की इनपुट पर दोनो लोगों को रविवार रात लगभग ग्यारह बजे गिरफ्तार करके शोहरतगढ़ थाने पर ले जाया गया बाद में हो हल्ला से बचने के लिए थाना चिल्हिया ले जाकर रखा गया । इन युवा नेतृत्व के गिरफ्तारी की सूचना पाकर शोहरतगढ़ विधानसभा के नेताओं ने चिल्हिया थाने का घेराव कर गोपाल प्रसाद और विष्णु उमर की गिरफ्तारी का विरोध किया । बाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम खत्म हो जाने के बाद उन्हें रिहा किया गया। इस दौरान वीरेंद्र तिवारी खुर्शीद आलम सहित दर्जन भर नेता पदाधिकारी चिल्हिया थाने पर मौजूद रहे।

Related posts

जिला स्तरीय सलाहकार/ परामर्शदात्री समिति बैंकर्स की बैठक: सीडीओ

JL News

कार और बाइक का टकराव,4 घायल दो की हालत बहुत गंभीर

Web1Tech

भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 14506 नए केस l

JL News
Download Application