Last 24 Hour ताजा खबरे राज्य

पूर्ण बहुमत के साथ रफीक कुरैशी (पत्रकार) अलीराजपुर कुरैशी जमात के सदर चुने गए

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 15-06-2023 

(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल )

अलीराजपुर कुरैशी कस्स्साब जमात की एक बैठक रखी गईं । बैठक में कुरैशी बिरादरी के करीबन 27 घरो के जिम्मेदार सदस्यों ने शिरकत की। जिसमे जोबट खानदान, शिवना खानदान, राजपुर खानदान, खंडवा खानदान, सिंघाना खानदान, सनावद खानदान, खरगोन खानदान, ठीकरी खानदान के सदस्यजन मौजुद थे । बैठक की जैरे सरपरस्ती अलीराजपुर कुरैशी कस्बाब जमात के आधार स्तम्भ वरिष्ठ हाजी अब्दुल शकुर कुरैशी SK टेलर साहब,अब्दुल रसीद कुरैशी, हाजी अब्दुल वाहिद कुरेशी, अब्दुल बारिक भाई कुरेशी, मो. आरिफ भाई कुरैशी अंडे वाले, अब्दुल हमीद कुरेशी SK टेलर, अजीज भाई कुरैशी शिवना, फकीर मोहम्मद कुरैशी फक्कू ने की । बैठक में सभी की एक राय और सर्वानुमति से कुरैशी बिरादरी के मिलनसार एवं सक्रिय सदस्य रफीक कुरैशी (पत्रकार) वल्द मरहूम अब्दुल गनी एहम्दनूर

को अलीराजपुर कुरेशी जमात का सदर मनोनीत किया गया । बैठक में नायब सदर शहीद कुरैशी शिवना, सेक्रेटरी तसलीम कुरैशी टेलर, खजाँची फिरोज कुरैशी दादा को मनोनीत किया गया । बैठक में बिरादरी के सरपरस्तो और नवगठित कुरैशी जमात के पदाधिकारियों की गुलपोशी कर उनका मुंह मीठा करवाकर जोरदार इस्तकबाल किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जमात की तरक्की, एकता और सभी मसलों को एक जाजम पर बैठकर हल करने का संकल्प पारित किया गया ।

इस अवसर पर अलीराजपुर कुरैशी जमात में बहुमत के साथ चुने गए नवनियुक्त सदर रफीक कुरैशी (पत्रकार) ने बिरादरी के सभी बुजुर्ग और युवाओं का तहेदिल से आभार माना है । उन्होंने कहा कि जमात गठन का उद्देश्य दिनी और दुनियावी शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र मे जागरूकता, सामाजिक एकता पहली प्राथमिकता रहेंगी, साथ ही बिरादरी की तरक्की लाने और सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए कदम उठाये जाएंगे । उन्होंने कहा कि बिरादरी के बुजुर्गों एवं युवाओं से सलाह मशवरा कर हर नेक काम को अंजाम दिया जाएगा । इस अवसर पर कुरैशी जमात के

वरिष्ठजन आबिद भाई कुरेशी, हमीद भाई कुरेशी, शकील भाई कुरेशी नवरंग शोरूम, समीर भाई कुरेशी शिवना, रईस भाई कुरैशी शिवना, कलीम भाई कुरेशी आंबुआ, सादिक भाई कुरेशी, शहीद भाई कुरेशी, शाहिद भाई कुरेशी आंबुआ, कलीम भाई कुरेशी मैकेनिक, मोहिद भाई कुरैशी आम्बुआ, ईमरान भाई कुरेशी, मोहसिन भाई कुरेशी लाला, बिलाल भाई कुरेशी, जक्का भाई कुरेशी, जाहिद भाई कुरेशी, सोहेब भाई कुरेशी आंबुआ, फैजान भाई कुरेशी आंबुआ सहित बड़ी संख्या मे युवाजन मौजूद थे ।

Related posts

पंजाब में चार्ज नहीं छोड़ रहे तहसीलदार-नायब तहसीलदार l

JL News

श्रीमती रश्मि सिंह ने किया समीक्षा बैठक।

JL News

डुमरियागंज में आल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरा 27 नवंबर को,आएंगे अबू आसिम आज़मी

Web1Tech
Download Application