Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राजनीति राज्य

लाल सिंह बर्मन के द्वारा ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जेएल न्यूज / JL NEWS 

मनावर,धार(मध्य प्रदेश) / 27- 06- 2023

(रिपोर्ट- चेन सिंह ठाकुर)

मनावर विधानसभा के उमरबन ब्लॉक के ग्राम बढ़िया में बिजली व पानी की समस्या को लेकर जयस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह बर्मन के द्वारा ग्रामीण जनों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा ,ग्राम बढ़िया में 1 किलोमीटर की दूरी पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और गांव में एक भी पोल नहीं लगा हुआ है न गांव में केवल गई हुई है ग्रामीण 1 किलोमीटर दूरी है स्वयं के खर्चे से बिजली के तार केबल लगाकर अपने-अपने घर में लाइट ले जा रहे हैं 1 किलोमीटर लंबाई होने के कारण बारिस मे अभी आंधी तूफान में तार टूट जाते है जिससे करंट लगने की आशंका बनी हुई रहती है पिछले वर्ष एक व्यक्ति को करंट लग गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई शासन प्रशासन को कई बार इस समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं नेताओं को भी कई बार अवगत कराया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं पानी की भी गंभीर समस्या है शासन ने करोड़ों रुपए लगाकर नर्मदा से पाइप लाइन की गई एवं टंकिया बनाई । पीएचई विभाग के ठेकेदारों के द्वारा काम तो कर दिया। पानी आज तक नहीं आया शासन बड़े-बड़े दावे कर रही है कि प्रत्येक गांव में बिजली पानी की सुविधा हमने उपलब्ध करा दी है प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत हमने गांव में पानी पहुंचा दिया गया है लेकिन ऐसे कई गांव मनावर विधानसभा में है जिसमें आज तक पानी नहीं पहुंचा है गांव के लोगों से निजी ट्यूबवेल से पानी लाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं मनावर विधानसभा के विधायक को भी कई बार अवगत कराया लेकिन उन्होंने भी गांव की समस्याओं को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया अब जनता ने तय कर लिया है इस बार यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीण जन एवं जयस संगठन उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी और निवेदन भी करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द एक्शन ले और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर इनका समाधान करें।

चोपाल बैठक में कैलाश राणा,सुखदेव सोलंकी सरदार बघेल कैलाश डोडवे बबलू ठाकुर जगदीश बुंदेला अंबाराम वास्केल गजेंद्र बेनल, रवि ठाकुर छोटू भाई राजेश निगवाल सबेर मुवेल धनसिंह सरपंच मोहन अजय मंडलोई महेंद्र राजाराम जितेंद्र दादू गुड्डू कालू मंडलोई साजन गमता राधेश्याम प्रकाश महेश सोहन करण गलसिंह गजा मालसिंह मांगीलाल लक्ष्मण सावन भारत हरेसिंह एवम् जयस साथी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Related posts

मेला परिसर में सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था- पुलिस अधीक्षक

JL News

जल जीवन मिशन एवं ग्रामीण जलापूर्ति कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय करें पूर्ण-जिलाधिकारी

JL News

गौस पाक का मर्तबा बुलंद है- पीर सैय्यद शमीम भैया

Web1Tech
Download Application