Hindi

तालाब में फिसल कर गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, दोनों खेत से लौट रहे थे।

जेएल न्यूज़/JL NEWS 

(रिपोर्ट – शारदा पांडेय)

जौनपुर(उत्तरप्रदेश)  /  18-07-2022

जौनपुर के मरही गांव में रविवार दोपहर तालाब में हाथ-पैर धोते समय फिसल कर गिरने से दो चचेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। इस ह्रदय विदारक घटना के बाद परिजनों का करुण क्रंदन देखकर पूरे गांव के लोग गमगीन नजर आए। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के मरही गांव निवासी राजेंद्र और महेंद्र राजभर सगे भाई हैं। इनके खेत में धान की रोपाई रविवार को हो रही थी। 12 वर्षीय अमन पुत्र राजेंद्र राजभर और 10 वर्षीय आर्यन पुत्र महेंद्र राजभर और उसका छोटा भाई आर्यन भी खेत गया था। थोड़ी देर बाद तीनों घर लौटने लगे। उनके पैर में कीचड़ लग गया था, जिसे साफ करने के लिए घर से 400 मीटर पहले मछली पालन के लिए खोदे गए तालाब के पास गए। इस दौरान आर्यन फिसल कर गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए अमन तालाब में कूद गया लेकिन वो भी डूबने लगा। उधर दोनों को डूबता देख तालाब के किनारे पर खड़ा आकाश शोर मचाते हुए घर पहुंचा और लोगों को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आननफानन दोनों को निकाला लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। बाबतपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दोनों को लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिय गया। एक साथ दो चचेरे भाइयों का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
परिजनों के करुण क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो गईं। तीन भाइयों में अमन सबसे बड़ा था। वही दो भाइयों में आर्यन सबसे छोटा था। सीओ केराकत गौरव शर्मा ने कहा कि हादसे की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। पंचनामा भरकर शव को लौटा दिया गया।

 

Related posts

घर पर छुप कर रह रहा विपिन कुमार हरजन पुलिस ने किया गिरफ्तार।  

JL News

अमर वीरांगना मां पन्नाधाय को याद कर मनाया महिला दिवस –

JL News

कलेक्टर की अध्यक्षता में बाढ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई

JL News
Download Application