Hindi Last 24 Hour चुनाव देश राजनीति

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क, बांटे पत्रक

 

*9 साल बेमिसाल, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को अंतर्गत चलाया अभियान*

 

*जीतेन्द्र सिंह सेंगर अपनी टीम के साथ कर रहे हैं डोर टू डोर कैंपेन*

जेएल न्यूज़ / JL NEWS 

जैतपुर,महोबा(उत्तर प्रदेश) / 29-06-2023

(रिपोर्ट – अभिनय सिंह चंदेल)

 

 

महोबा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जैतपुर में विधान परिषद सदस्य, भाजपा जिलाध्यक्ष महोबा जीतेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर महा-जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आज चरखारी विधानसभा के अन्तर्गत कुलपहाड़ मंडल के जैतपुर कस्बे में “डोर टू डोर कैंपेन” कर “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम कर ग्रामीणों को 9 साल बेमिसाल-सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की पत्रक वितरित कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।इसके साथ ही जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने अपील कर 9090902024 टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करा कर लोगों से अपनी प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनते हुए कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती और विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मध्यम वर्ग का जीवन आसान हुआ है इसके अलावा सशक्त बनती भारत की अमृत पीढ़ी, सशक्त किसान, समृद्ध भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ किसानों को सालाना 20,000 की आर्थिक मदद, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 37.5 करोड़ किसान पंजीकृत, भारत की सुरक्षा हुई मजबूत, 2014 के बाद से किसी भी बड़े शहर में (संघटत क्षेत्रों को छोड़कर एक भी बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ, धारा 370 के छूटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में आई कमी, 100+ स्मार्ट शहरों में 7800 परियोजनाओं का क्रियान्वयन,अप्रैल 2022 में 07 के अंतर्गत अब तक का सबसे अधिक 1.57 लाख करोड़ का मासिक कर संग्रह, 15 AIIMS और 225 मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस मौके पर महामंत्री अमित शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर मिश्रा, महेंद्र द्विवेदी, मानवेंद्र सिंह, भगवत शरण, शशि भूषण रिछारिया, योगेन्द्र मिश्रा, नितिन त्रिपाठी, अनिल शर्मा, राजेश राजपूत, महेंद्र राजपूत, प्रवेन्द सेठ, अभय अग्रवाल, राम प्रकाश पाठक, रामभरोसे रैकवार, प्रिंस खटीक सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

Related posts

बेस्ट ब्रिगेड एजुकेशन सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लास्ट स्टेप डांस कंपटीशन सीजन-1 शो के हुए निशुल्क ऑडिशन

JL News

पुलिस चौकी हसवा में चौकी प्रभारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण

JL News

ग्रामवासियों के सहयोग से बढेगी प्रागपुरा कस्बे की सडको की चौडाईl

JL News
Download Application