म.प्र.एवं छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों को बनाया निशाना
*आरोपी गूगल से जिले के पुलिस कंट्रोल रूम का नं.ढूढकर करता था कॉल ।*
*आरोपी अधिकारी/कर्मचारी को कॉल करके धमका कर करता था पैसो की मांग।*
*आरोपी फोन पर अधिकारी के लहजे में बात करके देता था सस्पेंड करने की धमकी।*
*आरोपी के पास से 50 से भी अधिक शासकीय अधिकारी/कर्मचारी के कांटेक्ट नं की सूची मिली।*
जेएल न्यूज / JL News
भोपाल (एमपी)/ 03-06-2023
(रिपोर्ट – अनस खान)
आवेदिका जो कि मध्यप्रदेश पुलिस मे उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं, ने लिखित आवेदन मे बताया कि एक अज्ञात मोबाइल नम्बर धारक द्वारा अपने आप को पुलिस विभाग का अधिकारी बताकर सस्पेंड करने व स्थानांतरण करवाने के नाम पर पैसो की मांग की जा रही है, जिस्की जांच पर अपराध क्रमांक 58/23 धारा 170, 419, 420, 384 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्रीमान शिवपाल सिंह कुशवाहा तथा थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस विभाग अधिकारी बनकर स्थानांतरण व निलंबन के नाम पर फर्जी फोन कॉल करने वाले आरोपी को पकड़ने एवं कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आरोपी बुद्धसेन मिश्रा पिता रामनिरंजन मिश्रा उम्र 29साल निवासी ग्राम औभरी पोस्ट हरदौली थाना पनवार जिला रीवा से घटना के संबध मे बारीकी से पूछताछ की गई, जिसनें स्वयं को पुलिस विभाग का अधिकारी बनकर स्थानांतरण व निलंबन के नाम पर फर्जी फोन कॉल कर पैसो की मांग करना स्वीकार किया, परंतु किसी कर्मचारी द्वारा पैसे नही दिये गये। आरोपी के पास से दो मोबाइल एवं तीन सीम कार्ड जप्त किये गये हैं। आरोपी से अन्य मामलों मे पूछताछ की जा रही है।