Hindi

बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने का रेस्क्यू आपरेशन अभी तक जारी।

सुरंग के रास्ते में आई चट्टान।

जेएल न्यूज़    /   JL NEWS

जांजगीर (छत्तीसगढ़)    /   13–06–2022

बोरवेल में फंसे 10 साल के राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू दल खोदाई कर रहा है। पत्थर की वजह से मशीन असफल साबित हुई है, क्योंकि यहां ज्यादा बड़ी मशीन यूज नहीं की जा सकती है। हाथ से ही सुरंग बनाई जा रही है। सुरंग की राह में एक बड़ी चट्टान आ गई है। हैंड ड्रिलिंग मशीन से चट्टान को काटा जा रहा है। कलेक्टर ने इससे बड़ी मशीन मंगाई है। ज्यादा बड़ी मशीन का उपयोग यहां करने से आसपास कंपन की संभावना बढ़ जाएगी। जो कि राहुल के लिए खतरनाक बन सकता है। इसलिए सूझबूझ और एक्सपर्ट के बीच चर्चा करके ही कोई फैसला लिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे ऑपरेशन राहुल की लगातार मोनिटरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर जांजगीर-चांपा से बात कर सारी जानकारी ली।

Related posts

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाड्डों के संचालन और प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के समझौते पर किए हस्ताक्षर।

JL News

अमर वीरांगना मां पन्नाधाय को याद कर मनाया महिला दिवस –

JL News

लखनऊ आम महोत्सव में सम्मानित कृषकों ने कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से मुलाकात की

JL News
Download Application