जेएल न्यूज/JL NEWS
बुरारी खेड़ा(सिरोही) l 16-03-2023
रिपोर्ट-भैराराम देवासी
पारिस्थितिकी विकास समिति की बैठक उपवन संरक्षक वन्यजीव अभयारण्य आबूपर्वत विजयपालसिंह के निर्देशन में गांव बुरारी खेड़ा, बापुड़ा, सकोड़ा व बारी खेड़ा में आयोजित हुई, बैठक में क्षेत्रीय वन अधिकारी अनादरा भरत सिंह देवड़ा ने अग्नि दुर्घटना की रोकथाम हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय वन अधिकारी भरतसिंह देवड़ा ने लोगों को बताया कि आगामी गर्मी के दिनों में वन्यजीव अभयारण्य आबू पर्वत में के जंगलों में आग लगने की घटना होती रहती है ऐसी अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आस पास के ग्रामिणो का सहयोग जरूरी है, इसलिए आग लगने पर तुरंत सूचना वन विभाग के कर्मचारीयो को देवे, आग बुझाने में सहयोग करें। वन एवं वन्यजीवो की सुरक्षा करने में सहयोग देवे, पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचावें। जंगल में बिना किसी कारण प्रवेश नहीं करे, जंगल में माचिस, ज्वलनशील प्रदार्थ व ऐसी कोई सामग्री लेकर नहीं जावे, जिससे जंगल को नुक्सान पहुंचे। आग लगने पर अतिशीघ्र घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग करावे।
बैठक में सहा. वनपाल रमेश कुमार व ईडीसी अध्यक्ष मोतीराम देवासी ने बताया कि आबूपर्वत के जंगल के आस पास के क्षेत्र में गर्मी के दिनों में वन क्षेत्र में आग लग जाती है जिससे भारी मात्रा में पेड़ पौधे व जीव- जंतु जल जाते हैं, इसलिए आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई जाए, जंगल में ज्वलनशील पदार्थ व ऐसी कोई सामग्री लेकर नहीं जावे, क्षेत्र में कहीं आग की सूचना तुरंत विभाग को देवे।
बैठक में ईडीसी अध्यक्ष बापुड़ा मोतीराम देवासी , ईडीसी अध्यक्ष सकोडा अम्बाराम ग्रासिया, ईडीसी अध्यक्ष बुरारी खेड़ा नारायण लाल, ईडीसी अध्यक्ष जोगाराम ग्रासिया, वनपाल मंछाराम मीणा, सहा.वनपाल रमेश कुमार, सहा. वनपाल रामलाल, पूर्व ग्रामदानी अध्यक्ष जगाराम देवासी, रामाराम देवासी, देवाराम देवासी, बाबूराम ग्रासिया व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।