Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जेएल न्यूज/ JL NEWS

(रिपोर्ट – सरस सिंह)

भदोही(उत्तर प्रदेश) / 22/06/2022

भदोही  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना के तहत नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत द्वारा आम, नीम, जामुन, महुआ, सहजन, पीपल, पाकड़ बरगद का पौधरोपण किया जाना है। इन चयनित स्थलों पर लगाये जाने वाले वृक्षों को मोबाइल एप्लीकेशन (अमृत वन ऐप) के माध्यम से डाउनलोड करके निर्धारित यूजर आईडी व पासवर्ड से अपलोड कर दिया जायेगा। अपलोडिंग का कार्य सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जायेगा। यह अमृत वन, अमृत सरोवर के किनारे, धार्मिक स्थलों, शहीद स्मारकों व सुरक्षित स्थानों पर रोपित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी को डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद का कुल वृक्षारोपण आवंटित लक्ष्य 13,65,845 है, जिसमें वन विभाग द्वारा 4,01,441 तथा अन्य विभागों द्वारा 9,64,404 वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि स्थल चयन, गडढ़ा खुदान, जीओ टैगिंग का कार्य 25 जून, 2022 तक पूर्ण करके पीएमएस (प्लांटेशन मॉनीटरिंग सिस्टम) पर अपलोड करना है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग कार्य योजना 03 दिन के भीतर निर्धारित प्रारूप में डीएफओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिये जायें। उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव उद्यान के तहत शक्ति वन(महिलाओं द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत रोपित पौध), खाद्य वन, बाल या युवा वन भी रोपित किया जाना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, डीएफओ नीरज कुमार आर्य सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

गनमैन ने खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला की समाप्त।

JL News

अनूपगढ़ का राजकीय हॉस्पिटल हुआ बीमार, 4 सालों से लगातार राजकीय हॉस्पिटल के कमरों की छत का गिर रहा है प्लास्टर-

JL News

गुजरात में केजरीवाल को मिले काले झंडे और चोर- चोर के नारे

JL News
Download Application