जेएल न्यूज / JL NEWS
अलीराजपुर(मध्य प्रदेश ) / 06-11-2023
(रिपोर्ट – मुस्तकीम मुगल)
*इण्टर स्टेट चेक पोस्ट पर वाहन सहित अंग्रेजी शराब की जप्त मौके से अवैध शराब में परिवहन मे प्रयुक्त वाहन भी जप्त।*
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराये जानें के उददेश्य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 06 नवम्बर 2023 को पुलिस टीम के द्वारा इण्टर स्टेट चेक पोस्ट छकतला-कवाट रोड पर बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
थाना बखतगढ पुलिस टीम के द्वार रात्रि मे विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मध्यप्रदेश-गुजरात राज्य की सीमा पर छकतला-कवाट रोड पर बनाये गये इण्टर स्टेट चेक पोस्ट पर नियमितरूप से वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही थी, तभी सूचना प्राप्त हुई कि छकतला-कवाट रोड से अवैधरूप से शराब परिवहन की जावेगी, जिस पर पर बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा चेक पोस्ट पर वाहनों की सघनता से चैकिंग की कार्यवाही की जा रही थी, तभी रात्रित करीबन 09 बजे अलीराजपुर की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसे चेक पोस्ट की टीम के द्वारा रोककर वाहन चालक से नामपता पूछते उसके द्वारा देवसिह पिता गुमानसिह बामनिया उम्र 26 साल निवासी मथवाड जामनिया फलिया होना बताया तथा उसके साथ एक अन्य व्यक्ति संजय पिता नाहरसिह जाति चौहान हरिजन उम्र 22 साल निवासी बखतगढ हरिजन का होना बताया। पश्चात बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर पाया गया, कि वाहन में बडी मात्रा मे अंग्रेजी शराब की पेटियॉं रखी हुई थी, जिसके संबंध मे वाहन चालक से शराब संबंधी दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करते उसके द्वारा पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा चैक पोस्ट से उक्त बोलेरो पीकअप वाहन GJ06AZ0647 को अपने कब्जे मे लेकर चौकी छकतला लाया गया। उक्त वाहन में विभिन्न कंपनियों की कुल 457.92 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब किमती 5,08,800 रुपये एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो पीकअप वाहन कीमती करीबन 06 लाख रूपये का जप्त कर वाहन चालक एवं एक अन्य के विरूद्ध थाना बोरी में अपराध क्र. 214/2023 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, प्रकरण को जांच में लिया जाकर शराब परिवहन के संबंध में जांच की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही एसडीओपी आलीराजपुर अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन एवं थाना थाना प्रभारी बखतगढ सोनू सितोले, चौकी प्रभारी छकतला उनि मोहन डावर, उनि अभयसिंह नायक, आर जगदीश, आर धर्मेन्द्र, आर दिनेश, आर सुनिल एवं आर अनिल का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।