Hindi Last 24 Hour राज्य

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों को दिया गया परामर्श

 

*निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच को उमड़े लोग*

जेएल न्यूज / JL NEWS

जैतपुर महोबा(उत्तर प्रदेश) / 13-07-2023

रिपोर्ट – अभिनय सिंह चंदेल

 

श्री बालाजी क्लिनिक द्वारा महोबा जनपद के विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत ग्राम लमोरा में गुरुवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जांच के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। कुल 300 मरीजों ने लाभ लिया। शिविर में ब्लड शुगर व ईसीजी की निशुल्क जांच की गई। चित्रकूट से आए डॉक्टर गणेश पटेल, डॉ मोहित सैनी, डॉक्टर बी डी पटेल, गणेश कुर्मी, ओ टी गौरव और डॉ योगेश सिंह सहित सभी ने मरीजों की जांच करके निशुल्क परामर्श दिया गया । ज्यादातर पुराने असाध्य रोग और घुटना दर्द और स्वास, सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीज़ स्वास्थ्य शिविर में देखे गए. आयोजक-डॉ राघवेन्द्र श्री बालाजी क्लिनिक और कौशलेंद्र चाचू बोरवेल्स द्वारा सभी का स्वागत करके आभार व्यक्त किया एवं आगे भी इस तरीके के शिविरों का आयोजन करने की बात कही। डॉ राघवेन्द्र सिंह के द्वारा ग्राम बुढी,बछेछर, लमौरा, कैथोरा महुआबाध, अकौना अकौनी बेलाताल, कुलपहाड़ के लोगों निशुल्क उपचार किया गया,डॉ राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है. एवं निरोगी रहने के लिए योग करने की भी सलाह दी.

कार्यक्रम के जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जैतपुर संदीप सिंह राजपूत, प्राण सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विनोद राजपूत जिला पंचायत सदस्य, अशोक नायक ग्राम प्रधान लमोरा, अरविंद नायक जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय प्रधान रणविजय सिंह राजपूत सहित भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे।

Related posts

मूसेवाला के SYL गीत के बाद किसान आंदोलन के चलते बने दो अकाउंट भी हुए बैन,पड़े।

JL News

पुलिस द्वारा महिलाओं को किया जा रहा जागरूक ।

JL News

पारिस्थितिकी विकास समिति की बैठक हुई आयोजित ,अग्नि दुर्घटना की रोकथाम हेतु दिया प्रशिक्षण।

JL News
Download Application