जेएल न्यूज / JL NEWS
(रिपोर्ट- सरस सिंह)
भदोही (उत्तर प्रदेश) / 30-06-2022
भदोही शैक्षिक जुलाई सत्र प्रारम्भ के पूर्व कम्पोजिट विद्यालय बैराखास में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शिक्षक की भूमिका में नजर आई। जिलाधिकारी अपने गोद लिए गये कम्पोजिट विद्यालय बैराखास विकास खण्ड औराई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का कराये गये कायाकल्प के अन्तर्गत समस्त कार्यो का अवलोकन किया तथा अवशेष कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्र/छात्राओं से आत्मीय संवाद करते हुए मध्यान भोजन की गुणवत्ता, भोजन मीनू के मुताबिक फल व दूध का वितरण, शौचालय, फर्नीचर आदि आधारभूत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कक्षा-6 के निरीक्षण के दौरान कक्ष में जिलाधिकारी ने छात्रों को सौर मण्डल समझाने के क्रम में व्यवहारिक अभिनव प्रयोग करते हुए शिक्षक की भूमिका में नजर आई। उन्होंने एक बच्चें को बुलाकर प्रतिकात्मक सूर्य मानकर दूसरे बच्चों को उसके चारों ओर परिक्रमण व परिभ्रमण कराते हुए बहुत ही शानदार तरीके से छात्रों को बम्हाण्ड व सौर मण्डल के बारे में समझाया। समझाने के बाद बच्चों से प्रश्न पूछने पर लगभग सभी बच्चों ने सही जबाब दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ने के प्रति प्रेरित करते हुए उनके शानदार उज्जवल भविष्य की कामना किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने जिलाधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण करवाते हुए निर्माण कार्यो व पत्रावलियों का अवलोकन कराया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता सुधार लाने के क्रम में शिक्षण अधिगम में नवीन नवाचार पहल व प्रयोगों पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों से छात्रों के पठन-पाठन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास हेतु खेल-कूद व एक्स्ट्रा कैरिकुलम पर ध्यान देने का निर्देश दिया