Hindi Last 24 Hour

ओजस्‍वी अभियान के तहत सॉयबर सुरक्षा और जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

 

*अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक डॉ, वरूण कपूर के द्वारा कार्यशाला में अधिकारी,कर्मचारी को दिया प्रशिक्षण।

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश ) / 11-05-2023

(रिपोर्ट -मुस्तकीम मुगल)

कॉलेज आडिटोरियम मे ओजस्‍वी अभियान के तहत सॉयबर सुरक्षा और जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में सर्वप्रथम अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक डॉ, वरूण कपूर, कलेक्‍टर अलीराजपुर श्री राघवेन्‍द्रसिंह एवं पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री हंसराज सिंह के द्वारा दीप प्रज्‍वलित कर कार्यशाला का शुभारम्‍भ किया गया।

कार्यशाला के शुभारम्‍भ पश्‍चात सॉयबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक डॉ, वरूण कपूर के द्वारा सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म वाटसएप, फैसबूक, इस्‍टग्राम एवं टवीटर पर किसी भी प्रकार से अपनी निजि जानकारी को शेयर करने से बचना चाहिये व अंजान व्‍यक्तियों की रिक्‍वेस्‍ट को एक्‍सएपट नहीं करना चाहिये। साथही पालकगणों को अपने बच्‍चों पर ध्‍यान देते हुये देखना चाहिये कि बच्‍चा कंई ऑनलाईन गैमीग का शिकार तो नहीं हो रहा है। पालकगण को ध्‍यान देनें की जरूरत है, कि उनका बच्‍चा लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय तो नहीं है तथा देखे की बच्‍चा सोशल मीडिया पर क्‍या सर्च कर रहा है। किसी भी अनजान नम्‍बर का वीडिया कॉल किसी भी स्‍थ‍िति मे रिसिव नहीं करना चाहिये, यह सॉयबर सुरक्षा के दृष्‍टीकोण से बहुत ही खतरनाक हो सकता है। किसी भी प्रकार के फोन कॉल पर किसी अनजान व्‍यक्ति के साथ अपनी व्‍यक्तिगत गोपनीय जानकारी जैसे- ओटीपी, पीन, पासवर्ड, एटीएम कॉर्ड का नंबर, आधार कार्ड नम्‍बर, पेन कार्ड नम्‍बर, जन्‍म दिनांक इत्‍यादि साजा न करें। ज्ञात रहे कि कोई बैंक अपने खाता धारक से मोबाईल फोन करके किसी भी प्रकार की व्‍यक्तिगत निजि जानकारी नहीं मांगता है, इस बात का विशेष ध्‍यान रखा जावे। कार्यशाला के दौरान डॉ0 कपूर के द्वारा सॉयबर सुरक्षा के संबंध में अनजान व्‍यक्ति के द्वारा ऑनलाईन अधिक पैसा कमाने का लालच दिये जानें पर झांसे मे नहीं आना चाहिये। किसी भी प्रकार की अनजान लिंक पर किसी भी स्‍थ‍िति मे क्‍लीक/ओपन न करें। इसी प्रकार गूगल सर्च इंजन पर फर्जी साईट को भी ओपन नहीं करना चाहिये।

आयोजित कार्यशाला के दौरान समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र/छात्राऐं एवं पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

 

 

Related posts

जनपद भदोही में खुशी का माहौल हाईस्कूल 2022 की टापर मिला साइकिल पुरस्कार।

JL News

जनपद में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई- जिलाधिकारी।

JL News

घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी अपचारी हिरासत में।

JL News
Download Application