जेएल न्यूज / JL NEWS
अलीराजपुर(मध्य प्रदेश ) / 10-09-2023
(रिपोर्ट – मुस्तकीम मुगल)
आम्बुआ जिला अलीराजपुर दिनांक 09 सितम्बर 2023 पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराये जानें के उददेश्य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 08 सितम्बर 2023 को आंबुआ पुलिस के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 08 सितम्बर 2023 को आंबुआ पुलिस को रोड पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि ग्राम दरकली बुडनला फलिया मे खरेंजा रोड किनारे एक सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन खडा है तथा उक्त वाहन मे बडी मात्रा मे अवैधरूप से शराब भरी हुई है। सूचना पर एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आंबुआ उप निरीक्षक योगेन्द्र मण्डलोई एवं अधीनस्थ टीम के द्वारा सूचित स्थान पर पहुंचे, जहां पर देखा कि एक सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन, जिसका नंबर एमपी 69 जी 1151 है, रोड किनारे अज्ञातरूप से खडा है। आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर बीयर की पेटीयॉं रखी होना पाई गई। आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा उक्त वाहन को अपनें कब्जे मे लेते हुये विधिवत कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरुध्द थाना आंबुआ अपराध क्र. 253/2023 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर 91 पेटी माउण्ट बीयर कुल 1092 बल्क लीटर शराब, कीमती 262080 तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो पीकअप वाहन कीमती 06 लाख् रुपए का जप्त कर, प्रकरण को जांच में लिया जाकर शराब परिवहन के संबंध में जांच की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक योगेन्द्र मण्डलोई थाना प्रभारी आंबुआ, सउनि यशवंत पाटिदार, सउनि मनीष, सउनि लक्ष्मण परमार, प्रआर तेलसिंह, आर प्रेम, आर रोशन, आर जुवानसिंह एवं आर राकेश का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।