Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश धर्म - कर्म मनोरंजन

प्रधानाचार्य बानी श्री के नेतृत्व में स्कूल में एनिमल योगा का सफल आयोजन, विशेष अतिथि एकता डांग।

जेएल न्यूज़/ JL NEWS 

(रिपोर्ट- देवराज कौशिक)

पंचकूला (हरियाणा) / 01-10-2022

अंबाला: स्कूल प्रधानाचार्य बानी श्री के शानदार नेतृत्व में एनिमल एवं सटोरी टेलिंग योगा नन्हे मुन्ने फरिश्तों के साथ पूर्ण मस्ती से किया गया । योग शिक्षिका एकता डांग ने बताया कि प्रत्येक जानवर में कोई ना कोई गुण अवश्य होता है और एनिमल योगा द्वारा जानवरों के आसन करवा कर शारीरिक अभ्यास के द्वारा बच्चों में जानवर की सी शक्ति, निडरता ,बहादुरी जैसी विशेषता आ जाती है। इससे बच्चे मस्ती, खेलकूद और कहानी सुनते हुए प्रत्येक जानवरों का सा आसन करके अपनी शारीरिक ऊर्जा को आसानी से बढा पाते हैं।


जानवरों से संबंधित मनभावन गीतों की धुन पर नृत्य भी उनकी मस्ती और आनंद का कारण बन जाता है। प्रधानाचार्य बानी श्री ने प्रभावित होते हुए कहा कि इस योग कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न जानवरों का मुखौटा पहनाकर समुद्री एवं जंगली तथा अन्य जानवरों का स्वरूप बनाकर आसन सिखाए गए।
अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी स्फूर्ति दायक एक्टिविटी से बच्चों में एनर्जी बनी रहती है।
अंत में प्रिंसिपल ने योग शिक्षिका एकता डांग का ऐसे मनभावन ढंग से करवाए गए एनिमल योगा के लिए धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी फिर से ऐसे कार्यक्रम करने की घोषणा की ।
डांग ने इतने सुनियोजित और अनुशासित ढंग से कार्यक्रम करवाने पर प्रिंसिपल बानी श्री के दमदार नेतृत्व को श्रेय देते हुए समस्त अध्यापक गण की मेहनत एवं सहयोग की प्रशंसा की।

Related posts

विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्देनजर किया पैदल मार्च

JL News

6 को हमीरपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री l

JL News

लाल सिंह बर्मन के द्वारा ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

JL News
Download Application