Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे

“रक्तदान करने से मिलती है कई लोगों की जिंदगी”-उपेंद्र मुनि

जेएल न्यूज / JL NEWS

करनाल(हरियाणा) / 27-08-2023

(रिपोर्ट – राजेंद्र करनाल)

 

जीवन रक्षक मानवता के हित में आज करनाल के रेलवे रोड स्थित जिंदल प्लाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सभागार में एक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें उपेंद्र मुनि शास्त्री द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर तथा रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने की प्रेरणा और संदेश दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से हमारे जीवन के साथ-साथ लोगों को फायदा मिलता है और इससे कई लोगों की जिंदगियां बस्ती हैं यदि अगर हम स्वस्थ हैं तो हमें रक्तदान आवश्यक करना चाहिए उन्होंने बताया कि संसार के सभी जीव मोक्ष तो चाहते हैं लेकिन इच्छाओं निरोध नहीं होगा, इच्छाएं समाप्त नहीं होंगी; उस समय तक मोक्ष मे

अवरोध। निरोध किए बिना। यह सुनिश्चित है कि जब तक इच्छाओं के

जब तक आत्मा इच्छाओं के वशीभूत रहती है तब तक उसके

साथ संयोग वियोग बने रहते हैं, और यही दुःख का कारण है।

सांसारिक लोग दुनियावी धंधों में फंसे रहने के आदी होने के

संयोग वियोगों में होने वाले बंधनों को महसूस नहीं कर पाते अर्थान

संयोग वियोग ही दु:ख के निमित कारण है; ऐसा विचार नहीं कर पाते

और इन संयोग वियोगों में भी संयोग अधिक भंयकर है। बहुधा देखने में

आता है वियोग दुःख है अधिकांशत विरक्ति भी दे जाता है और मीठे

संयोग संसार को संवर्धित करते चले जाते हैं। यूं संयोगों से दु:ख का श्री

गणेश होता है।

दुःरव से मुक्ति – जब ये महसूस किया जा रहा है कि दुःख से

मुक्ति अनिवार्य है। दु:ख से मुक्ति के लिए इच्छाओं का निरोध जरूरी

है। वैसे तो ठाणांग सूत्र के दसवें ठाणे में 10 दस प्रकार के सुखों का

के

उल्लेख है फिर भीअपुन यहां केवल दो सुखों का विचार करें जो एक ही

सुख में प्रतिबंधित हैं।

यथा- एक सुख तो वो है जिसमें इच्छाओं का संक्षेपीकरण

किया जाता है। लोगों की ये धारणा कि आवश्यकता आविष्कार की

जननी होती है अर्थात् आवश्यकता है तो आविष्कार है आविष्कार से

उत्पत्ति, उत्पत्ति से संपति और संपति से सुख मिलता है। यदि उपरोक्त

चिन्तन केवल भौतिक रूप ले लेता है उपस्थित प्रमुख लोगों में जिंदल प्लाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक एवं सुरेंद्र कुमार जैन दिनेश जैन कृष्ण जैन महामंत्री कोसा अध्यक्ष रामनारायण और मिल जैन मीरा जैनी राजन मंजू जैन गौरव जैन किशन जैन दिनेश मनोज जैन सुमित जैन ममता जैन मुदित जैन प्रेम जैन राहुल जैन राजेंद्र करनाल अंशुल जैन प्रमुख उपस्थित थे

Related posts

पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

JL News

सेलिब्रिटी के साथ फोटो सूट करने व फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को सायबर क्राइम की टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

JL News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर किया योगाभ्यास।

JL News
Download Application