जेएल न्यूज / JL NEWS
अलीराजपूर(मध्य प्रदेश ) / 04-07-2023
(रिपोर्ट- मुमुस्तकीम मुगल )
गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर विश्व के 180 से भी अधिक देशों में फैली मानवता उद्धार में लगी प.पु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा देश के साथ अलीराजपुर शहर में भी साधना ,सत्संग व विभिन्न सेवा गतिविधियों के साथ समस्त भक्तों द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव धूम धामसे मनाया जाएगा । आर्ट ऑफ लिविंग वॉलंटियर निरंजन सिंह पटेल ने बताया कि समय समय पर योग , ध्यान और सेवा कार्यों के द्वारा पुरे जिले में काम कर रहीं है। आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के वॉलंटियर द्वारा जिला अस्पताल मे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मरीजों को फल और बिस्किट वितरण किया गया। जिले में अगले माह होने वाले हैप्पीनेस शिविर 1 अगस्त से 6 अगस्त की जानकारी देते हुए कहा कि योग और ध्यान से ना केवल मानसिक शान्ति मिलती है बल्कि जीवन की विभिन्न समस्या और कठिनाई से सामना करने का आत्म बल मिलता है। इससे पहले जिले में युथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, युवा के लिए हैप्पीनेस प्रोग्राम और बच्चो के लिए मेधा और उत्कर्ष योग का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। साथ ही साथ श्रावण माह में रुद्र पुजा का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग टीम आयोजन करेगी जिसमे बैंगलोर और ओंकारेश्वर की टीम आएगी।
आर्ट आफ लिविंग परिवार अलीराजपुर से दिनेश चौधारी, शैलु थेपडिया, बंटी सोमानी, रामानुज राठौर, आशीष राठौर, रिलेश चौहान, लक्ष्मण सस्तिया, कादु डुडवे, जितेंद्र चौहान, सुमसिंह रावत, सरिता जी सोनी, नरेश सोलंकी, डॉ प्रताप बघेल,रंजना चौहान, सुजाता बारिया आदि समय समय पर संस्था के कार्यक्रम के आयोजन करता है।