Hindi Last 24 Hour

मंत्रोपचार व विधिविधान से सम्पन्न हुआ पुलिस लाईन में शस्त्रपूजन कार्यक्रम-

जेएल न्यूज / JL NEWS

भोपाल(मध्य प्रदेश ) / 24-10-2023

(रिपोर्ट -मुकेश सिंह)

 

विजयादशमी एवं दशहरे के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस लाईन, नेहरु नगर में परम्परागत तरीके से विधिविधान व मन्त्रोपचार के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 

विजयादशमी के अवसर पारम्परिक रूप से पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन की परम्परा रही है, जिसके संदर्भ में सभी जिला मुख्यालयों पर शस्त्र पूजन किया जाता है। शस्त्र पूजन तथा वाहनों का पूजन एवं समस्त मशीनरी का पूजन आमतौर पर एक परम्परा का अंग बन गया है।

 

इसी तारतम्य में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नरी व्यवस्था के अंतर्गत आज द्वितीय बार शस्त्र पूजन कार्यक्रम भोपाल कमिश्नरेट के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया।

 

पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने मन्त्रोपचार के साथ पूजा अर्चना की एवं सभी अधिकारियों के साथ हवन पूजन किया। उपरांत शस्त्रों व वाहनों की पूजा अर्चना की एवं सभी अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से हर्ष फायर कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पादित किया।

 

विजयादशमी व दशहरे के शुभ अवसर के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुलिस परिवार, मीडिया बंधु एवं समस्त शहरवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मानने हेतु आगृह किया।

 

इस अवसर पर समस्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी एवं पुलिस लाईन के पुलिसकर्मी तथा एमटी शाखा के पुलिसकर्मी तथा पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।

Related posts

जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी गई जन समस्याएं

JL News

BJP Attack on Kejriwal: 2 राज्यों में सरकार बनने से हो गए आत्ममुग्ध’, जानें संबित पात्रा ने और क्या कहा-

JL News

जिला प्रशासन व सरकार से मौत के गड्ढे जैसी बनी सड़क की हालत को सही करने व क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने की मांग।

JL News
Download Application