Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे राज्य

सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन पर लगाई जाए रोक- जिलाधिकारी

जेएल न्यूज/ JL NEWS

(रिपोर्ट – सरस सिंह)

भदोही(उत्तर प्रदेश) / 22-06-2022

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से प्लास्टिक अवशिष्ट को लेकर लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होंने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन पर छापा मारकर जब्ती करण कराएं। एवं संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी संज्ञान में लायी जाए। तथा समस्त नगर पालिका अपने सेनेटरी इंस्पेक्टर को हिदायत देते हुए उसका एक लक्ष्य निर्धारित कर दें। जनपद के सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषदों में साफ सफाई की व्यवस्था खराब है सिंगल यूज प्लास्टिक बाजारों में खुलेआम उपयोग की जा रही है। उस पर प्रत्येक दशा में लगाम लगाने का कार्य करें। साथ ही लोगों से संवाद स्थापित कर उनको पॉलिथीन का प्रयोग न करने को लेकर अधिक से अधिक जागरूक करें। साथ ही पर्यावरण समिति की अगली बैठक में प्लास्टिक जब्ती, जुर्माना एवं कितना जुर्माना,वसूला गया उसको भी बैठक में शामिल किया जाएगा। सभी अधिशासी अधिकारी बाजारों में जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें। सभी नगर पंचायत, नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लास्टिक पॉलिथीन के डिस्पोजल के लिए एक टेंडर निकाला जाए। और उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एवं पॉलीथिन प्रदूषण फैलाने का सबसे बड़ा नगर निकायों में कारण होता है। इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके उपरांत बायो मेडिकल वेस्ट, ई – वेस्ट आदि को लेकर चर्चा की। ई- वेस्ट को लेकर प्रदूषण कंट्रोल विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि इस को विशेषकर देख लिया जाए। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एवं जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि यारा फर्टिलाइजर के वॉटर क्वालिटी को चेक करने हेतु सेंपलिंग की जाए। इसी उपरांत गंगा समिति की बैठक को लेकर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नमामि गंगे की कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी ली तथा ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस गांव की जानकारी प्राप्त की। और उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यह भी देख लिया जाए। कि गंगा में कोई गंदा नाला तो नहीं जा रहा है अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, डीएफओ नीरज कुमार आर्य, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 48 घण्टे के अंदर चोरी किए गए लाखों के जेवरात नौकरानी से किये बरामद-

JL News

देवासी समाज के देवलाटी परगना में बालिका शिक्षा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

JL News

कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार किया जा रहा पैदल गस्त/भ्रमण।

JL News
Download Application