जेएल न्यूज़ /JL NEWS
( रिपोर्ट- शारदा पांडेय)
भदोही(उत्तर प्रदेश)/ 23–06–2022
जनपद भदोही नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन से श्रीमती रश्मि सिंह सहायक निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ द्वारा जनपद भदोही में आज शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के संबंध में सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया ।जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा, वेंडिंग जोन ,नालों की सफाई, प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्वनिति, जलापूर्ति आदि के संबंध में समीक्षा बैठक किया एवं स्थलीय निरीक्षण किया ।नगर पालिका परिषद गोपीगंज में पीएम सुनिधि के लाभार्थियों के साथ वार्ता किया तथा नगर पालिका परिषद गोपीगंज द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया तथा पीएम निधि के लाभार्थियों द्वारा लगाए गए दुकानों का औचक निरीक्षण किया एवम पालिका द्वारा किए जा रहे हैं नालों की सफाई का भी निरीक्षण किया ।सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह शासन की मंशा के अनुरूप जनहित में सभी कार्य समय से पूर्ण करें। स्वच्छता पर विशेष बल दिया एवं मुख्य सचिव महोदय द्वारा दिनांक 29 .6 2022 से दिनांक 3 .7.2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के लिए विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से ही सिंगल यूज प्लास्टिक को रोका जाना संभव है। यह सभी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है l नगर में बनाए गए पेंंटिंग भी देखकर प्रसन्न हुई।।
इस अवसर पर डूडा के पीओ मल्होत्रा एवं सी यम यम विकास भदौरिया तथा सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।