Hindi राज्य

युवाओं के साथ पुलिस लाइन में की गई बैठक, पढ़े पूरी खबर।

”अग्निपथ योजना” के विरोध रोकने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गणमान्य/सम्भ्रांत व्यक्ति व युवाओं के साथ पुलिस लाइन में की गई बैठक।

जेएल न्यूज / JL NEWS

(रिपोर्ट – शारदा पांडेय)

भदोही (उत्तर प्रदेश) / 18–06–2022

 

जनपद भदोही में आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार जनपद भदोही द्वारा संयुक्त रूप से सेना में भर्ती हेतु अग्निपथ नाम से घोषित नई भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस लाइन ज्ञानपुर में गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व युवाओं के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्ति व युवा आदि मौजूद रहे । इस दौरान मीटिंग में उपस्थित सभी सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों व युवाओं से वार्ता की गई । तथा सभी से अपील की गई की किसी भी तरह से सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुँचाये तथा अपने आसपास होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दे जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके । तथा सभी को बताया गया कि गलत बयान जारी करने, किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें, अफवाह फैलाने, भडकाऊ भाषण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि जनपद में ड्रोन कैमरा के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है, किसी भी प्रकार का कोई अनैतिक क्रियाकलाप ना किया जाये । साथ ही अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें, कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे । जनपद में शान्ति/कानून व्यवस्था भंग करने, माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा । जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षा के कडें इतेजाम किये गये है, जिसके क्रम में ज्ञानपुर, भदोही रोड रेलवे ट्रेक पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है* साथ ही जनपद के सभी रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रेक, बस स्टैंड से लेकर सभी मुख्य चौराहों/स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार पैनी नजर रखी जा रही है । साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु जनपद में मुख्य स्थानों पर पुलिस फोर्स के साथ पीएससी बल की भी तैनाती की गई है । तथा जिले में खुफिया तंत्र को पूरी तरह सक्रिय किया गया है तथा सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

Related posts

लूट, वाहन चोरी व धोखाधड़ी करने वाले दो अलग-अलग गैंगों के हैं शातिर दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

JL News

WhatsApp Down: भारत में डाउन हुआ व्हाट्सएप का सर्वर, यूजर्स हुए परेशान

JL News

एंटीरोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में किया गया जागरूक।

JL News
Download Application