Hindi

गोली मारकर हत्या करने के प्रयास का वांछित अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।

 

कब्जे से गोलीकांड में प्रयुक्त आलाकत्ल देसी पिस्टल बरामद

जेएल न्यूज / JL NEWS

(रिपोर्ट – शारदा पांडेय)

भदोही(उत्तर प्रदेश) / 15–06–2022

जनपद भदोही में कल प्रातः थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकदुखरन कोल्हुआ पांडेपुर निवासी श्री छांगुर पाल पुत्र स्व0 रामलखन उम्र करीब 60 वर्ष व उनकी पत्नी श्रीमती बुधना देवी उम्र करीब 55 वर्ष को आरोपी देवराज पुत्र श्यामबिहारी निवासी उपरोक्त ने पारिवारिक विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया, जिनका जिला चिकित्सालय कबीर चौरा वाराणसी में इलाज चल रहा है। घटना के सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 120/22 धारा- 307 457 120बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उक्त गोलीकांड की घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना के मुख्य आरोपी देवराज पाल पुत्र श्यामबिहारी पाल निवासी चकदुखरन थाना सुरियावां जनपद भदोही को कस्तूरीपुर हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल देसी पिस्टल 32 बोर भी बरामद किया गया। नाजायज तमंचा बरामदगी के संबंध में आरोपी के विरुद्ध मु0अ0स0-122/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही के उपरांत का चालान मा0 न्यायालय किया गया। घटना की साजिश करने वाले अन्य आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Related posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में बाढ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई

JL News

पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा कांवड़ यात्रा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधि0/कर्मचारीगण को ड्यूटी के सम्बन्ध में किया गया ब्रीफ।

JL News

डा० सोनेलाल पटेल की 73वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम भदोही के अमवा खुर्द मे सम्पन्न हुआ।

JL News
Download Application