Hindi Last 24 Hour अन्य खेल ताजा खबरे देश राज्य

कलेक्टर की अध्यक्षता में बाढ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई

जेएल न्यूज / JL NEWS

अलीराजपुर (मध्य प्रदेश ) / 05-06-2023 

(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल)

 

कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बाढ एवं आपदा प्रबंधन संबंधित बैठक का आयेाजन हुआ। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि प्रत्येक अनुभाग स्तर पर बैठकें आयोजित करते हुए मैदानी अमले को बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश पूर्व नदी नालों की सफाई की जाए। ऐसे पुल पुलिया एवं रपटों पर जहां बारिश में पानी बहता हो ऐसे स्थानों पर सुरक्षा संबंधित संकेतक स्थापित किये जाए। बारिश के दौरान मैदानी स्तर पर सूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाकर किसी भी स्थिति की जानकारी तत्काल अनुभाग एवं जिला स्तर पर पहुंचाई जाए। सरदार सरोवर बैक वाटर क्षेत्र में हर समय स्थिति पर नजर रखी जाए। आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था संबंधित प्रंबध समुचित हो। जिले में रेलवे अंडर ब्रिजों पर सफाई व्यवस्था कराई जाए जिससे जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बाढ एवं आपदा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा, एसडीएम सुश्री जानकी यादव, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम सुश्री प्रियांषी भंवर सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण आदि उपस्थित थे।

Related posts

स्मृति दिवस के दिन थाना शाहपुरा में राजेश मांडले व पार्वती रावत को पुष्प माला डलकर किया सन्मानित-

JL News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रूप से भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला कारागार ज्ञानपुर का किया गया औचक निरीक्षण

JL News

जनपद के नोडल शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, सचिव वित्त उ. प्र. ने किया समीक्षा बैठक।

JL News
Download Application