Hindi Last 24 Hour

पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर की गई कार्यवाही।

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश ) / 04-09-2023

(रिपोर्ट – मुस्तकीम मुगल)

लोकेशन – बरझर थाना चंद्रशेखर आजाद नगर

अगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को अवैध शराब, सट्टा जुआ व अन्य अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इस तारत्मय में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अलीराजपुर श्री एस.आर. सेंगर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय जोबट नीरज नामदेव के मार्ग दर्शन में पुलिस चौकी बरझर थाना चन्द्रशेखऱ आजादनगर की टीम के द्वारा मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर अंतर्राज्यीय सीमा पर अवैध रुप से शराब का परिवहन करते एक मोटर साइकिल क्रमांक MP 69ME 3128 से 5 पेटियाँ माउण्ट 6000 ,01 पेटी लंदन प्राईड प्रिमियम व्हिस्की, 02 पेटीयाँ गोवा व्हिस्की , सम्पूर्ण शराब मात्रा 86.28 बल्क लीटर, कीमती 24000 तथा लाल रंग की अपाचे टीवीएस मोटर साइकिल क्रमांक MP 69ME 3128 कीमती 55000 रुपए ,कुल शराब व मोटरसाइकिल की कीमती 79 रुपये आरोपी से जप्त कर गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्र. 348/2023 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से शराब के लाने व ले जाने के विषय में विस्तृत पुछताछ की जा रही है जिसके आधार पर साक्ष्य प्राप्त होने पर अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की जावेगी अवैध गतिविधियो के विरुध्द अलीराजपुर पुलिस की कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।

 

विशेष भुमिका – निरी. गोपाल परमार थाना प्रभारी चन्द्रशेखऱ आजादनगर, उनि. शिवा तोमर चौकी प्रभारी बरझर, उनि. सउनि संतोष सिंह राजपूत हरिशंकर पांटेल चौकी प्रभारी सेजावाडा, प्रआर. 340 रविंद्र खन्ना आर 421 प्रताप जमरा आर 28 निलेश आर 432 आर 98लोकेश महेश आर. 508 दिनेश, आर. 457 सयाराम की विशेष सराहनिय योगदान रहा ।

Related posts

16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जायेगा विकास पर्व

JL News

रिलांयस जियो के चेयरमैन होंगे आकाश अम्बानी , पिता मुकेश अंबानी ने दिया पद से इस्तीफा l

JL News

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे0पी0 सिंह हुये सेवानिवृत्त

JL News
Download Application