Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राज्य

120 बच्चों का दन्त परिक्षण-

जेएल न्यूज / JL NEWS

करनाल(हरियाणा) / 26-10-2023

( रिपोर्ट – राजेंद्र कुमार )

सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन ने मोदीनगर के टी आर एम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए दन्त परिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें शहर के जाने माने वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ॰ मनीष गर्ग ने 120 बच्चों के दांतों का परिक्षण कर

संस्था की ओर से दांतों की जाँच के साथ दांतों की बीमारी से ग्रसित 22 बच्चों को अपने सही इलाज व देखभाल करने को कहा।

उत्थान की संस्थापक सचिव डॉ॰ सोनिका जैन ने बताया की कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल प्रबन्धन समीति से राधिका महेश्वरी, प्रधानाचार्या रजनी ओहरी, रेखा शर्मा, सारिका शंकर का विशेष योगदान रहा। उन्होने यह भी बताया की आयुष योजना के अंतर्गत संस्था समय समय पर लघु चिकित्सा शिविर लगाती रही हैं। जिसके द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलग अलग तरह के स्वास्थ्य परिक्षण व परामर्श किए जाते हैं।

चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में सुनील भार्गव, देवेन्द्र ढींगरा, वीनस भार्गव, सुनीता अग्रवाल, अनुपम महेश्वरी, रुचि गुप्ता, ज्योति रानी, अमृता गौड़ और अना खान की विशेष भूमिका रही।

Related posts

राजश्री स्कूल की लक्की चौधरी ने लहराया परचम ।

JL News

बभनी बाजार में हुआ कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन ।कांग्रेस नेता डॉ सरफ़राज़ ने किया उद्घाटन

Web1Tech

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।

JL News
Download Application