जेएल न्यूज/JL NEWS
धार(मध्य प्रदेश ) l 08/03/2023
रिपोर्ट-चेन सिंह ठाकुर
मध्य प्रदेश के धार जिले में मनावर विधानसभा के ग्राम बालीपुर में चक्रवर्ती तूफान के कारण किसानों की पूरी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है किसान फसल को देखकर रोने लग गया किसान का कहना है कि मेरी लगाई गई मेहनत पूरी तरह नष्ट हो गई अब मैं किस से आस लगाकर बैठु सरकार भी बड़ी बड़ी घोषणा करके बैठी है लेकिन किसानों के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रही है
किसान बलराम सिंह का कहना है कि सरकार किसानों को मुआवजा राशि दे और पटवारी को सर्वे करवाकर जितना भी 80% 90% नुकसान और उसकि सरकार भरपाई करें अन्यथा किसान की मृत्यु सिवाय कोई दूसरा उपाय नहीं रहा है सिर्फ एक ही विशवास रहेगा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा से अपने भांजो की आस है कि हमारे पिता की लगाई गई फसल नश्चठ हो गई है उसके घर परिवार चलने के लिए कुछ नहीं रहा ह जिससे हमारी आगे की पढ़ाई हो सकेगी और मामा हमें सहायता करेक्योंकि हमारी लगाई गई मेहनत पूरी तरह नष्ट हो गई जिससे हमारे पास आमदनी नहीं बची है अब एक ही चारा बचा है कि हमारा मामा हमें सहयोग करें और आगे की पढ़ाई में योगदान दें