Hindi Last 24 Hour देश धर्म - कर्म

चक्रवर्ती तूफान के कारण किसानों की पूरी फसल पूरी तरह हो गई नष्ट

जेएल न्यूज/JL NEWS

धार(मध्य प्रदेश ) l  08/03/2023

रिपोर्ट-चेन सिंह ठाकुर

मध्य प्रदेश के धार जिले में मनावर विधानसभा के ग्राम बालीपुर में चक्रवर्ती तूफान के कारण किसानों की पूरी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है किसान फसल को देखकर रोने लग गया किसान का कहना है कि मेरी लगाई गई मेहनत पूरी तरह नष्ट हो गई अब मैं किस से आस लगाकर बैठु सरकार भी बड़ी बड़ी घोषणा करके बैठी है लेकिन किसानों के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रही है
किसान बलराम सिंह का कहना है कि सरकार किसानों को मुआवजा राशि दे और पटवारी को सर्वे करवाकर जितना भी 80% 90% नुकसान और उसकि सरकार भरपाई करें अन्यथा किसान की मृत्यु सिवाय कोई दूसरा उपाय नहीं रहा है सिर्फ एक ही विशवास रहेगा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा से अपने भांजो की आस है कि हमारे पिता की लगाई गई फसल नश्चठ हो गई है उसके घर परिवार चलने के लिए कुछ नहीं रहा ह जिससे हमारी आगे की पढ़ाई हो सकेगी और मामा हमें सहायता करेक्योंकि हमारी लगाई गई मेहनत पूरी तरह नष्ट हो गई जिससे हमारे पास आमदनी नहीं बची है अब एक ही चारा बचा है कि हमारा मामा हमें सहयोग करें और आगे की पढ़ाई में योगदान दें

 

Related posts

2 साल की उम्र में छूटा मां का साथ, मामा ने पढ़ाया, 10 वीं में 93.50% किया हासिल।

JL News

भदोही विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उधवामाफी में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

JL News

पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा कांवड़ यात्रा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधि0/कर्मचारीगण को ड्यूटी के सम्बन्ध में किया गया ब्रीफ।

JL News
Download Application