Hindi

विधायक ने की जनसुनवाई ,ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश ।

जेएल न्यूज / JL NEWS 

(रिपोर्ट – सुशील कुमार )

पावटा(राजस्थान) / 15–06–2022

विधायक इंद्राज गुर्जर के आवास पर लगे स्थानांतरण कराने आए बहुतायत में आए राजकीय कर्मचारियों से मुखातिब होते हुए कहा की मेरे क्षेत्र के निवासियों को क्षेत्र में लाने की पहली प्राथमिकता होगी व बिना किसी भेदभाव व दबाव के व पारदर्शिता पूर्वक स्थानांतरण होगे। । मंगलवार से स्थानान्तरण करवाने वाले का लगा मेला बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। लम्बे समय बाद स्थानान्तरण खुलने के कारण जो कर्मचारी दूर नौकरी कर रहे वो आस पास आने की चाहत में स्थानान्तरण करवाने के आतुर है। इस दौरान विधायक ने जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक गुर्जर ने कहा मैंने कभी जनता से झूठे वादे नहीं किए जो कहा उससे अधिक कर दिखाया है जिसके कारण विराटनगर विधानसभा के हर गांव व गली में किया गया विकास दिखाई दे रहा है। पावटा कस्बे को उपखण्ड कार्यालय व मुंसिफ कोर्ट, राजकीय महाविद्यालय के इन्तजार को पूरा कर क्षेत्रवासियों को हर काम के लिए कोटपूतली भागदौड़ करने की मशक्कत से राहत दिलाई। इसी प्रकार पूरे विराटनगर विधानसभा में दर्जनों ऐसे ग्राम रहे जिनमें से आजादी से आज तक आने जाने का रास्ता नहीं था उन ग्राम में रास्ता निकलवा कर सड़कों से जोड़ा है। सबका बिना किसी भेदभाव के विकास करने के संकल्पित होने को मैने अपना धर्म माना है। मै विराटनगर के विकास के हमेशा तत्पर रहूगा। गुर्जर ने कहा कि विराटनगर विधानसभा में जो विकास गत १० सालो में नही हुआ था उससे अधिक विकास मेरे अब तक के कार्यकाल में में हुआ है। इस बात की क्षेत्र की जनता साक्षी है। विकास की गति को किसी कीमत पर नहीं रूकने दिया जायेगा। गुर्जर ने कहा कि शिकायत के समाधान करने में कोई समस्या आ रही है तो उन्हे बताये। इस दौरान अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रह कर पानी बिजली सड़क निर्माण कराने की मांग की।

Related posts

आवारा पशु की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल-

JL News

योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम

JL News

भदोही विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उधवामाफी में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

JL News
Download Application