Hindi ताजा खबरे राजनीति

भदोही अपनादल एस जिला कार्यालय पर धूमधाम से छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती मनाया गया

जेएल न्यूज / JL NEWS

(रिपोर्ट- सरस सिंह) 

भदोही (उत्तर प्रदेश) / 26-06-2022

 

आरक्षण के जनक की धूमधाम से मनी जयंती
आज अपना दल एस भदोही जनपद के जिला कार्यालय रामराय पुर के भदोही ट्रामा सेंटर में धुमधाम से आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती जिलाध्यक्ष सुनील पटेल जी के अध्यक्षता में मनाई गई, इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राष्ट्रीय सचिव सलाहकार समिति व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य मा0 श्री जवाहर लाल पटेल जी व विशिष्ट अतीथी के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच आ0 रमेश भवरा जी रहे जिनका जनपद के शरहद पर गर्मजोशी से माला पहनाकर जनपद इकाई ने स्वागत किया,और प्रतीक चिन्ह के तौर पर गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा भेट कर जितेंन्द्र पटेल जी ने स्वागत करने का कार्य किया,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जवाहर लाल पटेल व विशिष्ट अतिथि रमेश भवरा जी महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये, अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस आरक्षण के जनक जी ने जो दृश्टान्त दिया आरक्षण का वह अनुकरणीय है जिसकी आज सभी पार्टियां सिर्फ हवा में लड़ने का कार्य कर रही ,क्योकि वह आरक्षण निचले तबकों को उबारने का कार्य करता है और अवसर उपलब्ध कराता है और आज उसी की लड़ाई मजबूती से अपना दल एस मा0 अनुप्रिया पटेल जी के नेतृत्व में लड़ने का कार्य कर रही जिनके द्वारा समय समय पर किसानों,छात्रों,वंचितों की आवाज मजबूत करती रहती है तथा इस करवा को आपलोग नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करेंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है इस अवसर पर आ0 रमेश भवरा जी ने अपने विचारों से कार्यकर्ताओ में जोश भरने का कार्य किया और आगामी 2जुलाई को लखनऊ कार्यक्रम में एक हजार से अधिक संख्या में पहुचने का आह्वाहन किया और यह दिखाना है कि 2जुलाई परिवर्तन की शक्ति का अहशाश करवाने का कार्य आपलोग करेंगे एक नवीन इतिहास बनाने का कार्य करेंगे,
इस अवसर पर जितेंन्द्र पटेल जिला उपाध्यक्ष ,रुद्र पटेल,जै प्रकाश पटेल,विंध्यवाशिनी उपाध्याय, आर0 के0 पटेल0,फहद अहमद, ने अपने विचार व्यक्त किये,
और संचालन का कार्य हरि लाल पाल जी ने किया/
इस अवसर पर गुलाब सरोज, लोकेश सेठ, सरस सिंह, बृजेश सिंह ,श्यामधर बिंद,आकाश पटेल,ओमचन्द पटेल,वंदना पटेल,लल्लू राठौर,सूरज गुप्ता,श्यामराज पटेल,मोहित सेठ,अमित विश्वकर्मा,शीतल कुमार गौतम इत्यादि बहुत से पदाधिकारी उपस्थित रहे,,

Related posts

पंजाब पुलिस ने गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई को किया गिरफ्तार l

JL News

अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही-

JL News

बागोड़ा पीपाजी महाराज की जयंती 6 अप्रैल को, भारतवर्ष में होगा महोत्सव

JL News
Download Application