Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राज्य

पुलिस लाइन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखी बनाने व थाली का प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।

जेएल न्यूज़ /JL NEWS 

(रिपोर्ट-शारदा पांडेय )

भदोही(उत्तरप्रदेश) / 07-08-2022

आज दिनांक 07.08.2022 को पुलिस लाइन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में पुलिस परिवार के कल्याणार्थ आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में जनपद के वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के नेतृत्व व श्रीमती नीता भारती धर्मपत्नी अपर पुलिस अधीक्षक भदोही की उपस्थिति में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा राखी बनाने व थाली सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त प्रतियोगिता में 5 से 12 वर्ष व 12 से 18 वर्ष के दो अलग-अलग बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। निर्णायक टीम द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए कुल तीन सर्वश्रेष्ठ राखी व थाली का चयन कर उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
*राखी प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी बच्चों का विवरण निम्न है-*
05 से 12 वर्ष तक के प्रतिभागी-
1.आरोही सिंह- प्रथम
2.अभिनव यादव-द्वितीय
3.अभिवृति- तृतीय
12 से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी-
1.अंजू पटेल- प्रथम
2.सौम्या राय-द्वितीय
3. शिप्रा सिंह- तृतीय
*थाली सजावट प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी बच्चों का विवरण निम्न है-*
05 से 12 वर्ष तक के प्रतिभागी-
1.नुसरत- प्रथम
2.आस्था गुप्ता-द्वितीय
3.भूमिका दीक्षित- तृतीय
12 से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी-
1.पुष्पा – प्रथम
2.शिप्रा सिंह-द्वितीय
3.अंजली सिंह- तृतीय

Related posts

जनसेवक सुरपाल अजनार रात्रि में पहुचे जोबट अस्पताल, जाना मरीजो का हाल

JL News

आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा थाना भदोही व दुर्गागंज पर की गई पीस कमेटी की बैठक।

JL News

विधानसभा निर्वाचन में शिकायतों के निराकरण में सी विजिल एप मददगार बनेगा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर

JL News
Download Application