Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राज्य

आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा थाना भदोही व दुर्गागंज पर की गई पीस कमेटी की बैठक।

जेएल न्यूज़ / JL NEWS 

(रिपोर्ट – शारदा पांडेय)

भदोही ( उत्तरप्रदेश ) / 31-07-2022

दिनांक-31.07.2022 को आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत उप जिला मजिस्ट्रेट भदोही एवं क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा थाना भदोही व दुर्गागंज पर मुहर्रम के संबंध में थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहर्रम कमेटी, ताजियादारों एवं ताजिए के अन्य सदस्यों, सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, डिजिटल वालंटियर के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दिया गया। ताजियादारों से किसी भी नए ताजियामार्ग के निर्माण न करने व किसी नई परंपरा से बचने की अपील की गई। साथ ही ताजिया मार्ग में बिजली के तारों की व्यवस्था देखने व मार्ग की साफ-सफाई के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

चौधरी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने की जनता से अपील, 31 अक्टूबर को गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा रैली में पहुंचे

Web1Tech

बाल विवाह रोकने तथा इस सामाजिक बुराई का बहिष्कार करने बच्चों को दिलाई शपथ

JL News

आगामी त्यौहारों नागपंचमी व मोहर्रम के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी भदोही द्वारा थाना दुर्गागंज पर की गई पीस कमेटी की बैठक।

JL News
Download Application