जेएल न्यूज़ / JL NEWS
( रिपोर्ट – शारदा पांडेय )
भदोही ( उत्तरप्रदेश ) / 30-07-2022
जनपद मे हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया है कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही के क्रम मे जय प्रकाश तिवारी पुत्र हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम जोरई थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा ऑनलाईन एन.सी.आर.बी. पोर्टल साइबर क्राइम द्वारा थाना ज्ञानपुर को दिये गये प्रार्थना पत्र में आवेदक के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा ज्ञानपुर जनपद भदोही के खाता से ऑनलाईन Flip kart App के माध्यम से फ्राडर द्वारा फ्राड करके आवेदक के खाते से 10,000 रुपये की खरीदारी दिनांक 30.06.2022 को कर लिया गया था। उपरोक्त शिकायत पर थाना ज्ञानपुर के सीसीटीएनएस/साइबर टीम द्वारा संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित Flip kart App कम्पनी के नोडल अधिकारी से जनपद के साइबर सेल टीम की सहायता से पत्राचार व सम्पर्क कर उक्त धनराशि से की गयी खरीदारी को निरस्त कराते हुए आवेदक के खाते से कटे पैसे को आवेदक/पीड़ित के खाते मे सम्पूर्ण धनराशि वापस कराया गया। सम्पूर्ण धनराशि 10,000/- रुपये खाते मे वापस हो जाने से आवेदक द्वारा आज दिनांक 30/07/2022 थाना ज्ञानपुर आकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक भदोही, जनपद के साइबर सेल टीम व सीसीटीएनएस/साइबर सेल टीम थाना ज्ञानपुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
साइबर क्राइम सेल जनपद भदोही व सीसीटीएनएस/साइबर सेल टीम थाना ज्ञानपुर द्वारा इस प्रकार के कई मामलों मे पूर्ण व आंशिक धनराशि त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित/पीड़िता के खातो मे वापस कराया गया है । साइबर क्राइम के शिकार हो जाने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 व जनपद साइबर क्राइम सेल से तत्काल सम्पर्क करे जिससे समय रहते आपकी सहायता कर फ्राड तरीके से गई धनराशि को वापस कराया जा सके ।
*साइबर क्राइम पुलिस टीम भदोही*
1.उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार यादव
2.क0ऑ0 राजेश यादव
3.आरक्षी राधेश्याम कुशवाहा
4.आरक्षी अंकित त्रिपाठी
5.आरक्षी अमित कुमार राय
6.आरक्षी रोहन वर्मा
*थाना ज्ञानपुर के सीसीटीएनएस*
1.क0ऑ0 सन्तोष जायसवाल
2.का0 दीपक शुक्ला
3.का0 प्रान्सु कन्नौजिया
4.का0 रामजी गौड़
5.म0का0 साधना