Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश

थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत गैंग के सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध गांजा, शस्त्र व कारतूस के साथ किया गया था गिरफ्तार।

जेएल न्यूज़ / शारदा पांडेय 

भदोही (उत्तरप्रदेश ) / 01-08-2022

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में शातिर/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराधों की रोकथाम व संगठित अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गैंग (गांजा तस्करी व वाहन चोरी) के पंजीकृत किए गए।
थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा पूर्व में भारी मात्रा में अवैध गांजा, अवैध शस्त्र, खोखा व जिंदा कारतूस के साथ गांजा तस्करों के गिरोह को गिरफ्तार किया गया था। शातिर तस्करों के गैंग लीडरः- आशीष दुबे उर्फ मुन्नू दुबे पुत्र स्व0 तारा शंकर दुबे निवासी इटवां थाना औराई जनपद भदोही
सदस्यः- 1.अनिल दुबे 2. सुनील दुबे पुत्रगण स्व0 ताराशंकर दुबे 3.जय शंकर दुबे पुत्र आसाराम दुबे समस्त निवासीगण ग्राम इटवां थाना औराई जनपद भदोही के विरुद्ध उनके अपराधिक इतिहास, अपराध में सक्रियता, सतत निगरानी व गैंग पर नियंत्रण के दृष्टिगत *गांजा तस्करी गैंग (डी-16)* जनपद स्तर पर पंजीकृत किया गया है।
इसी क्रम में थाना ज्ञानपुर पुलिस द्वारा भौतिक, आर्थिक लाभ हेतु वाहन चोरी जैसे गंभीर अपराध कारित करने वाले पेशेवर/शातिर अभियुक्तगण गैंगलीडरः- लवकुश शुक्ला पुत्र जयशंकर शुक्ला उर्फ विजयशंकर शुक्ला उर्फ जज्जे निवासी केशवपुर सरपतहां थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही सदस्यः-1. अखिल गिरी उर्फ़ अखिलेश गिरी पुत्र मुंशी उर्फ लालमणि निवासी बैजपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज 2.अनिल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी अभयनपुर थाना व जनपद भदोही के विरुद्ध उनके अपराधिक इतिहास, अपराध में सक्रियता, सतत निगरानी व गैंग पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत *वाहन चोरी गैंग (डी-17)* जनपद स्तर पर पंजीकृत किया गया।
गैंग लीडर लवकुश शुक्ला के विरुद्ध जनपद सहित जनपद मिर्जापुर व प्रयागराज में चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर सहित लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

Related posts

भारत में मनाई गई फालुन दाफा साधना अभ्यास की 30वीं सालगिरह ।

JL News

बेस्ट ब्रिगेड एजुकेशन सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लास्ट स्टेप डांस कंपटीशन सीजन-1 शो के हुए निशुल्क ऑडिशन

JL News

थाना कोइरौना को मिली बड़ी कामयाबी,सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासाहत्या में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार।

JL News
Download Application