Hindi

जरूरतमंद बच्चों को अंश फॉर एज्यूकेशन संस्था अनूपगढ ने शिक्षण सामग्री की वितरित।

जेएल न्यूज़  / JL NEWS 

(रिपोर्ट- सुख्प्रीत)

अनूपगढ़(राजस्थान) / 15-10-2022।अनूपगढ़ सुखप्रीत सिंह गरीब बच्चे जो शिक्षा हेतु अपने शिक्षण सामग्री खरीदने हेतु असमर्थ है उन गरीब बच्चों को आज अंश फॉर एजुकेशन संस्था अनूपगढ़ के द्वारा ग्राम पंचायत 6पी के गांव 3पी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को आज शिक्षण सामग्री वितरित की गई इस मौके पर संस्था के सदस्य अक्षय झुरिया ने बताया कि उनका उद्देश्य जो बच्चे गरीब परिवारों के हैं एवं शिक्षण सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं उन तक हमारी संस्था पहुंचती है एवं उन्हें शिक्षण सामग्री वितरित करती है ताकि देश का भविष्य विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकें। वहीं इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रितु रानी ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा एवं बताया कि यह संस्था पूर्व में भी बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करती आ रही है ताकि सब पढ़े सब बढ़े के उद्देश्य से इस संस्था के सदस्यों ने बीड़ा उठाया है इस दौरान अध्यापक कुलवंत,संजय,दिनेश भरत एवं एसएमसी कार्यकारिणी अध्यक्ष अर्चना वह अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे थे संस्था के कार्य की सराहना की।

अनूपगढ़ से सुखप्रीत सिंह की रिपोर्ट

Related posts

शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में की गई समीक्षा ।

JL News

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को हरी झंडी दिखाते हुए किया गया रवाना– पढ़े खबर

JL News

साहसिक/मानवीय कार्य हेतु दो महिला शक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित प्रशस्ति पत्र ।

JL News
Download Application