Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राज्य

पी0आई0बी द्वारा आयोजित वार्तालाप कार्याशाला का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया शुभारम

जेएल न्यूज़ /JL NEWS

(रिपोर्ट- सरस सिंह) 

भदोही (उत्तर प्रदेश) / 01-08-2022

सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की इकाई पत्र सूचना कार्यालय वाराणसी द्वारा आयोजित ‘‘वार्तालाप’’ क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का जिला पंचायत अध्यक्ष  अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई  दीनानाथ भाष्कर, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, प्रशांन्त कक्कड़, पी0आई0बी0 अधिकारी प्रो0 बाला लखेन्द्र ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ दिव्यालॉन में किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और पी0आईबी0 वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ एवं आकाशवाणी व दुरदर्शन  संजय श्रीवास्वत ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व पुस्तक भेंट करते हुए स्वागत किया। प्रशांत कक्कड़ ने क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला की प्रसंगिकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, पहलों और उपलब्धियों के बारे में एवं क्षेत्रीय पत्रकारों के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रसारित किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी की दी और साथ ही इसके प्रचार-प्रसार में होने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि मीडिया कार्यशाला के प्रथम सत्र में केन्द्र व राज्य सरकार की वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया एवं दूसरे सत्र में पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गयी।
‘‘वार्तालाप’’ क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष  अनिरूद्ध त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के बारे में जन-जन तक अवगत कराने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर ने पत्रकारों की सेवा समपर्ण की प्रसंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब लोग घरों में बैठे थे तक पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना विषयक बचाव/सलाह, जरूरी सूचनाएं से जनता को अवगत कराया।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों के नैतिक उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य परायणता पर बल दिया। उन्होंने पत्रकारों से अधिकारियों एवं लोगो द्वारा किए गये विशेष कार्यो/योगदानो/उपलब्धियों को भी सकारात्मक व सक्सेज स्टोरी के रूप में जनता तक पहुचाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आन्दोलन में राजाराम मोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गॉधी ने अपने समाचार पत्रों के माध्यम से जनमानस में स्वतंत्रा की चेतना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के कर्तव्य निष्ठा की प्रसंसा करते हुए समाचार प्रेषण में विश्वसनीयता पर बल दिया। उन्होंने पत्रकारों से प्रशासन व पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण न्यूज को आफिसियल वर्जन के ही आधार पर प्रेषित करने की अपेक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने शासकीय योजनाओं, नीतियों को जनता तक पहुचाने के क्रम में पत्रकारों को एक सेतु के रूप में कार्य करने की प्रसंसा की। डॉ0 बाला लखेन्द्र ने पत्रकारिता की नैतिकता, पत्रकारिता संहिता एवं स्वस्थ्य पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओ से पत्रकारों को प्रशिक्षित किया।
कार्याशाला के दोनों सत्रों में जिला कार्यक्रम अधिकारी  मंजू वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, डीसी एनआरएलएम  श्याम जी, समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, सहित विभिन्न वरिष्ठ पत्रकारों ने सरकार एवं पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  लाल जी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी ने किया। कार्याशाला में जनपद के अधिकांश पत्रकार बन्धुओं ने प्रतिभाग किया तथा पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं से लाभान्वित हुए

Related posts

ग्रामवासियों के सहयोग से बढेगी प्रागपुरा कस्बे की सडको की चौडाईl

JL News

शटर का ताला तोड़, लगभग 1 लाख का सामान ले उड़े चोर

Web1Tech

अमर वीरांगना मां पन्नाधाय को याद कर मनाया महिला दिवस –

JL News
Download Application